Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

और देखें
वेब स्टोरी

Bigg Boss 18 के लिए Salman Khan की फीस जान उड़ जाएंगे होश, सबसे महंगे होस्ट बने सलमान, हर महीने वसूलेंगे करोड़ों !

शो के कंटेस्टेंट इसके नाम की तरह ही बड़े हैं। इस बार 'बिग बॉस 18' में 18 कंटेस्टेंट हैं। वीकेंड का वार में इन्हें सबक सिखाने वाले सलमान खान मोटी फीस लेते हैं।

Bigg Boss 18 के लिए Salman Khan की फीस जान उड़ जाएंगे होश, सबसे महंगे होस्ट बने सलमान, हर महीने वसूलेंगे करोड़ों !

बिग बॉस के होस्ट सलमान खान का स्वैग हर सीजन में देखने को मिलता है। 'भाईजान' हर सीजन में कंटेस्टेंट्स को स्टाइल स्टेटमेंट में पेश करते हैं। ओटीटी हो या टेलीविजन, सलमान खान दोनों ही प्लेटफॉर्म पर जबरदस्त अंदाज में होस्टिंग करते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि सलमान अपनी कमाल की होस्टिंग स्किल्स के लिए कितनी फीस लेते हैं।

इसे भी पढ़िये - 

सलमान खान ने बिग बॉस शो के पहले सीजन की मेजबानी नहीं की थी, लेकिन उन्होंने अपने दोस्त और अभिनेता संजय दत्त के साथ पांचवें सीजन की मेजबानी की थी। इसके अलावा, वो बिग बॉस के ओटीटी सीजन को भी होस्ट करते हैं। हालांकि, फिल्म सिकंदर की शूटिंग के चलते वह इस बार 'बिग बॉस ओटीटी 3' को होस्ट नहीं कर पाए थे। अब वो 'बिग बॉस 18' के होस्ट के तौर पर वापस आ गए हैं।

सबसे महंगे होस्ट बने सलमान

शो के कंटेस्टेंट इसके नाम की तरह ही बड़े हैं। इस बार 'बिग बॉस 18' में 18 कंटेस्टेंट हैं। वीकेंड का वार में इन्हें सबक सिखाने वाले सलमान खान मोटी फीस लेते हैं। 'बिग बॉस 18' के लिए सलमान खान की फीस का खुलासा कर दिया है। सलमान खान हर महीने करोड़ों की फीस ले रहे हैं।

सलमान खान हर महीने 60 करोड़ रुपए लेते हैं। यानी अगर शो 15 हफ्ते चलता है तो उनकी कुल फीस 250 करोड़ रुपए हो सकती है।

बिग बॉस की लोकप्रियता में सलमान का हाथ

सलमान खान लंबे समय से बिग बॉस से जुड़े हुए हैं। इस शो की लोकप्रियता का एक कारण सलमान का इस शो को होस्ट करना भी है। यही वजह है कि जब सलमान ने 'बिग बॉस ओटीटी 3' को होस्ट नहीं किया तो शो टीआरपी चार्ट में भी जगह नहीं बना पाया।