Bhool Bhulaiyaa 3 और Singham Again की वन वीक की रिपोर्ट, एक फिल्म का बढ़ा कलेक्शन ग्राफ, तो दूसरी के बिजनेस में आई कमीं!
रोहित शेट्टी की मल्टी स्टारर फिल्म सिंघम अगेन को करीब 350 करोड़ रुपये के बजट में बनाया गया है। छठे दिन फिल्म ने 10.5 करोड़ रुपये कमाए थे, वहीं गुरुवार को सातवें दिन इस फिल्म ने 8.75 करोड़ रुपये की कमाई की। फिल्म का टोटल कलेक्शन 173 करोड़ रुपये हो गया है।
दिवाली के मौके पर रिलीज हुई '' और ' अगेन' की रिलीज को एक हफ्ता पूरा हो गया है और उम्मीदों के मुताबिक ही दोनों फिल्मों ने जोरदार बिजनेस जारी रखा हुआ है। लेकिन इस एक हफ्ते में कौन सी फिल्म आगे निकली और किस फिल्म ने कम बिजनेस किया, चलिए आपको सभी आंकड़ें बताते हैं...
'भूल भुलैया 3' जल्द होगी 200 करोड़ में शामिल
'भूल भुलैया 3' में लीड रोल में कार्तिक आर्यन हैं और विद्या बालन, तृप्ति डिमरी और माधुरी दीक्षित जैसे सितारों से फिल्म में खूब जान फूंकी है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, 'भूल भुलैया 3' को करीब 150 करोड़ रुपये बजट में बनाया गया है और फिल्म ने 35.5 करोड़ रुपये की ओपनिंग ली। निजी तौर पर कार्तिक के करियर की सबसे बड़ी ओपनर साबित हुई है।
बॉक्स ऑफिस पर प्यार कार्तिक की फिल्म को खूब प्यार मिल रहा है। फिल्म ने बुधवार को छठे दिन 10.75 करोड़ रुपये कमाए थे और सातवें दिन भूल भुलैया 3 ने 9.50 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। इस हिसाब से फिल्म की टोटल कमाई 158.25 करोड़ रुपये हो गई है। जल्द ही फिल्म 200 करोड़ क्लब में भी शामिल हो जाएगी।
सिंघम अगेन की कमी में आ रही गिरावट
रोहित शेट्टी की मल्टी स्टारर फिल्म सिंघम अगेन को करीब 350 करोड़ रुपये के बजट में बनाया गया है। छठे दिन फिल्म ने 10.5 करोड़ रुपये कमाए थे, वहीं गुरुवार को सातवें दिन इस फिल्म ने 8.75 करोड़ रुपये की कमाई की। फिल्म का टोटल कलेक्शन 173 करोड़ रुपये हो गया है। वहीं, सभी को चौंकाते हुए 31 अक्तूबर को रिलीज हुई 'अमरण' जिसे कमल हासन ने प्रोड्यूस किया है। रिलीज पर 21.4 करोड़ रुपये की ओपनिंग ली। वहीं, गुरुवार को आठवें दिन फिल्म ने 5.50 करोड़ रुपये कमाए। इस फिल्म का टोटल कलेक्शन 114.60 करोड़ रुपये हो गया है।