Madhya Pradesh News: आग बबूला हुए कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा, बोले - चैराहे पर जिंदा जला दो, पूरा मामला उड़ा देगा होश !
पंडित प्रदीप मिश्रा ने लड़कियों के खिलाफ बढ़ते अपराधों पर गुस्सा जताया। उन्होंने कहा कि अपराधी मोबाइल पर गलत चीजें देख रहे हैं। उन्होंने अभिभावकों से बेटियों की सुरक्षा के लिए आगे आने को कहा।
मध्य प्रदेश के सीहोर में इंटरनेशनल कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा का कार्यक्रम हुआ। जहां उन्होंने बच्चियों पर हो रहे दुष्कर्म की बढ़ती घटनाओं पर चिंता जताई और साथ ही उन्होंने ऐसे अपराधियों को सख्त से सख्त सजा देने की बात कही। धमतरी में चल रही कथावाचक में उन्होंने बलात्कारियों को चौराहे पर लाकर जिंदा जलाने की बात कही। कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा ने बलात्कारियों को रावण बताया जिन्हें सख्त सजा दिए जाने की जरूरत है। छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णु देव साय ने भी पंडित प्रदीप मिश्रा के ऐसे लोगों को सख्त सजा दिए जाने के बयान का समर्थन किया।
इसे भी पढ़िये -
दशहरे पर रावण नहीं बलात्कारियों का दहन हो
छत्तीसगढ़ के धमतरी में कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा ने कहा कि बलात्कार और छेड़छाड़ की घटनाएं लगातार और तेजी से बढ़ रही हैं। इन रावणों को कड़ी सजा मिलनी चाहिए। दशहरे पर रावण का नहीं बल्कि ऐसे बलात्कारियों का दहन होना चाहिए।
बेटियों को भाला, तलवारबाजी और कराटे भी सिखाएं
पंडित प्रदीप मिश्रा ने लड़कियों के खिलाफ बढ़ते अपराधों पर गुस्सा जताया। उन्होंने कहा कि अपराधी मोबाइल पर गलत चीजें देख रहे हैं। उन्होंने अभिभावकों से बेटियों की सुरक्षा के लिए आगे आने को कहा। पंडित मिश्रा ने कहा- बेटियों की सुरक्षा के लिए कोई और आगे नहीं आएगा। अगर आप लड़कियों को स्कूल, कॉलेज भेजते हैं तो उन्हें भाला, तलवारबाजी और कराटे भी सिखाएं।
बलात्कारियों को जिंदा जला देना चाहिए
पंडित प्रदीप मिश्रा ने यह भी कहा कि बलात्कारियों को चौराहे पर लाकर जिंदा जला देना चाहिए। उन्होंने कहानी सुनाते हुए कहा- मेरा निवेदन है कि जिस भी गांव, शहर या कस्बे में ऐसा गलत काम होता है, आरोपी को उसके घर के दरवाजे पर ही जला देना चाहिए।