Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

और देखें
वेब स्टोरी

फर्जी CBI अधिकारी बनकर धूमता था ये शख्स...नकली बंदूक और लड़कियां, जानें क्या है पूरा मामला

फैजान को हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ताओं ने उसके फ्लैट पर छापा मारकर दो हिंदू लड़कियों के साथ पकड़ा था. हिंदू संगठन ने फैजान पर हिंदू लड़कियों को देह व्यापार के धंधे में धकेलने का आरोप लगाया था.

फर्जी CBI अधिकारी बनकर धूमता था ये शख्स...नकली बंदूक और लड़कियां, जानें क्या है पूरा मामला

कुछ दिन पहले हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ताओं ने मध्य प्रदेश के इंदौर जिले के लसूड़िया थाना क्षेत्र से फैजान नाम के युवक को पकड़ा था. जागरण मंच के कार्यकर्ताओं ने फैजान को एक फ्लैट से दो हिंदू लड़कियों के साथ पकड़ा और पुलिस के हवाले कर दिया था. पुलिस जांच में पता चला है कि आरोपी फैजान के पास फर्जी सीबीआई अधिकारी होने का आईकार्ड भी था.

ये भी पढ़िए-

फैजान को हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ताओं ने उसके फ्लैट पर छापा मारकर दो हिंदू लड़कियों के साथ पकड़ा था. हिंदू संगठन ने फैजान पर हिंदू लड़कियों को देह व्यापार के धंधे में धकेलने का आरोप लगाया था. अब जागरण मंच के कार्यकर्ताओं ने फैजान को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया है. अब पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए फैजान के पास से फर्जी सीबीआई अधिकारी का आईकार्ड, एक एयर गन और कई आपत्तिजनक सामान बरामद किया है. फैजान फर्जी सीबीआई अधिकारी बनकर घूमता था. एयर गन मिलने के बाद पुलिस ने फैजान के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. आरोपी के पास मिले आईकार्ड पर फैजान पठान स्पेशल ऑफिसर सीबीआई लिखा हुआ है। इसके साथ ही आईकार्ड पर कुछ नंबर भी लिखे हुए हैं। पुलिस को शक है कि आरोपी फर्जी सीबीआई अधिकारी बनकर लोगों को धमकाकर उनसे पैसे ऐंठता रहा होगा।

वेश बदलकर करता था लोगों से ठगी!

शुरुआती जांच में पुलिस को पता चला कि पिछले दिनों सराफा थाना क्षेत्र में एक फर्जी सीबीआई अधिकारी पकड़ा गया था। उसके पास से फर्जी आईकार्ड भी बरामद हुआ है। पुलिस को शक है कि फैजान को वहीं से फर्जी सीबीआई कार्ड बनाने का आइडिया मिला होगा। पुलिस फैजान से लगातार पूछताछ कर रही है। जांच में यह भी सामने आ रहा है कि आरोपी वेश बदलकर लोगों से ठगी करता था।