Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

और देखें
वेब स्टोरी

MP News: महाकाल के दरबार पहुंचे राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा, बाबा का लिया आशीर्वाद

जन्माष्टमी की पूर्व संध्या पर सोमवार शाम 4 बजे बाबा महाकाल की सवारी महाकालेश्वर मंदिर से निकली। श्रावण माह की पांच सवारियों के बाद भादौ माह की पहली सवारी में जब बाबा नए चेहरे और बादलों वाले आसमान के साथ प्रजा का हाल जानने निकले तो पूरा क्षेत्र जय महाकाल के नारे से गूंज उठा।

MP News: महाकाल के दरबार पहुंचे राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा, बाबा का लिया आशीर्वाद

भाद्रपद माह में बाबा महाकाल की पहली सवारी सोमवार शाम को निकली। सवारी में घटाटोप मुखारबिंद भी शामिल था। इस सवारी की खास बात यह रही कि इसमें राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा भी पहुंचे। भले ही वह सभा मंडप में बाबा की पूजा नहीं कर पाए। लेकिन उन्होंने मंदिर के प्रवेश द्वार पर पालकी की पूजा की और बाबा का आशीर्वाद लिया। इस मौके पर उन्होंने बाबा महाकाल के दर्शन भी किये।

इसे भी पढ़िये - 

बाबा की निकली सवारी

जन्माष्टमी की पूर्व संध्या पर सोमवार शाम 4 बजे बाबा महाकाल की सवारी महाकालेश्वर मंदिर से निकली। श्रावण माह की पांच सवारियों के बाद भादौ माह की पहली सवारी में जब बाबा नए चेहरे और बादलों वाले आसमान के साथ प्रजा का हाल जानने निकले तो पूरा क्षेत्र जय महाकाल के नारे से गूंज उठा।

सवारी से पहले परंपरा के मुताबिक राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा विशेष रूप से पालकी में सवार होकर चंद्रमोलेश्वर पूजा के लिए सभा मंडप में आए, लेकिन देर से पहुंचने पर उनकी जगह केंद्रीय राज्य मंत्री दुर्गादास उइके और सावित्री ठाकुर ने पालकी पूजा की। इसी बीच सीएम शर्मा पहुंचे और मंदिर गेट पर पालकी की पूजा की।

सवारी में भगवान श्री चन्द्रमोलेश्वर पालकी में विराजमान थे। हाथी पर श्री मनमहेश, गरुड़ रथ पर श्री शिवतांडव, नंदी रथ पर श्री उमा-महेश, डोल रथ पर श्री होल्कर के साथ राज्य के मुखारविंद के साथ रथ पर घटशीर्ष मुखारविंद के रूप में रथ निकले थे।
 इस बार सवारी में बैतूल की गोंड जनजाति के 50 से अधिक कलाकारों ने ठाट्या नृत्य के साथ संगत की. वहीं पुलिस बैंड भी इस सवारी के आकर्षण का केंद्र रहा. अब भादौ माह की सातवीं व शाही सवारी 2 सितंबर को निकलेगी।