Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

और देखें
वेब स्टोरी

नूंह में छठे चरण के चुनाव के लिए तैयारियों में जुटा प्रशासन, पोलिंग पार्टियां की गईं रवाना

हरियाणा । नूंह में लोकसभा चुनाव के छठे चरण की तैयारियों को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह तैयारियों में जुटा हुआ है. आज सभी पोलिंग पार्टियां अपने अपने बूथों पर ईवीएम मशीनों को लेकर रवाना हो जाएंगी.

नूंह में छठे चरण के चुनाव के लिए तैयारियों में जुटा प्रशासन, पोलिंग पार्टियां की गईं रवाना

हरियाणा । नूंह में लोकसभा चुनाव के छठे चरण की तैयारियों को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह तैयारियों में जुटा हुआ है. आज सभी पोलिंग पार्टियां अपने अपने बूथों पर ईवीएम मशीनों को लेकर रवाना हो जाएंगी. नूंह जिले के उपायुक्त धीरेन्द्र खडगटा ने कहा कि चुनाव में ड्यूटी पर लगाए गए सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को पूरी तरह ट्रेनिंग दी गई है.

आज सभी पोलिंग पार्टियों को उनके बूथों पर ईवीएम मशीनों को लेकर रवाना किया जा रहा है. जो अधिकारी या कर्मचारी किसी कारण डयूटी पर नहीं आएं हैं,उनकी जगह दूसरे अधिकारियों को पोलिंग बूथ पर भेजा जा रहा है.

डीसी धीरेन्द्र खडगटा ने कहा कि नूंह जिले में चुनाव को लेकर किसी भी प्रकार की ढिलाई या कोताही नहीं बरती जाएगी. सभी पोलिंग पार्टियों के अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए गए हैं कि चुनाव के दिन वो अपने कार्य के प्रति पूरी तरह मुस्तैद रहे.

इस दौरान डीसी धीरेन्द्र खडगटा ने कहा कि नूंह जिले में 641 बूथ हैं. सभी बूथों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं. उन्होंने कहा कि सभी बूथों पर उनकी टीम लगातार पहुंच रही हैं, जहां कोई खामियां हैं, उन्हें दूर करने के लिए तुरंत कार्रवाई की जा रही है.

रिपोर्ट - ताहिर हुसैन