जम्मू कश्मीर में सेना के जवानों ने आतंकी को किया ढेर, मुठभेड़ में एक जवान भी शहीद
Jammu Kashmir Encounter: जम्मू कश्मीर में देर रात से मुठभेड़ जारी है। इस मुठभेड़ में भारतीय सेना के जवानों ने एक आतंकी को मार गिराया। वहीं गोली लगने से एक भारतीय जवान भी शहीद हो गया।
Jammu Kashmir Encounter: जम्मू कश्मीर में आतंकी घटनाएं लगातार जारी है।उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के लोलाब के त्रुमखान इलाके में देर रात से भारतीय सेना के जवानों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ हो गई है। इस दौरान दहशतगर्दों के खिलाफ भारतीय सेना, सीआरपीएफ और जम्मू-कश्मीर पुलिस ने ऑपरेशन चलाया और कुछ आतंकियों को घेर लिया।
गोलीबारी में एक आतंकी ढेर
जानकारी के मुताबिक पुंछ के बट्टल सेक्टर में मंगलवार को ही सुरक्षाबलों ने आतंकियों को बैकफुट पर ला दिया। सेना ने मंगलवार तड़के आतंकियों की घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया। हालांकि, भारी गोलीबारी में सेना का एक जवान सुभाष घायल हो गया, जिसका इलाज के दौरान देहांत हो गया। सेना के मुताबिक, सेना के जवान अलर्ट थे। मंगलवार तड़के 3 बजे बट्टल सेक्टर में आतंकवादियों ने घुसपैठ की कोशिश की।
मुठभेड़ में एक जवान शहीद
सेना के जवानों ने मोर्चा संभाल कर घुसपैठ करने वाले आतंकवादियों की कोशिशों को नाकाम कर दिया। भारी गोलीबारी के दौरान एक जवान घायल हो गया। वहीं मंगलवार तड़के पुंछ जिले के बट्टल में घुसपैठ की कोशिश हुई। इस दौरान एक जवान शहीद हो गया।