Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

और देखें
वेब स्टोरी

CM Arvind Kejriwal का बड़ा ऐलान, बोले 'दो दिन में दूंगा इस्तीफा', पद पर बने रहने की बताई इकलौती तरकीब! जानिए पूरा मामला

अरविंद केजरीवाल ने कहा ‘आज मैं आपके बीच में आया हूं, जनता की अदालत में आया हूं, आपसे पूछने आया हूं कि आप केजरीवाल को ईमानदार मानते हो या गुनाहगार मानते हो। मैं दिल्ली और देश की जनता से पूछना चाहता हूं कि केजरीवाल ईमानदार है या गुनाहगार है। दोस्तों, मैं दो दिन के बाद सीएम की कुर्सी से इस्तीफा देने जा रहा हूं’।

CM Arvind Kejriwal का बड़ा ऐलान, बोले 'दो दिन में दूंगा इस्तीफा', पद पर बने रहने की बताई इकलौती तरकीब! जानिए पूरा मामला

आबकारी नीति ‘घोटाला’ मामले में सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिलने के दिल्ली के मुख्यमंत्री रविवार को आम आदमी पार्टी के मुख्यालय पहुंचे। जहां सबसे पहले उन्होंने पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं से मुलाकात की। इसके बाद सीएम केजरीवाल कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। इस दौरान सीएम केजरीवाल ने बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि 'मैं दो दिन बाद सीएम पद से इस्तीफा दूंगा।'

'सीएम की कुर्सी से इस्तीफा देने जा रहा हूं’

अरविंद केजरीवाल ने कहा ‘आज मैं आपके बीच में आया हूं, जनता की अदालत में आया हूं, आपसे पूछने आया हूं कि आप केजरीवाल को ईमानदार मानते हो या गुनाहगार मानते हो। मैं दिल्ली और देश की जनता से पूछना चाहता हूं कि केजरीवाल ईमानदार है या गुनाहगार है। दोस्तों, मैं दो दिन के बाद सीएम की कुर्सी से इस्तीफा देने जा रहा हूं’।

ये भी पढ़ें

‘गली-गली में जाऊंगा, घर-घर में जाऊंगा’

अरविंद केजरीवाल ने आगे कहा कि ‘मैं तब तक सीएम की कुर्सी पर नहीं बैठूंगा, जब तक जनता अपना फैसला न सुना दे। मैं जनता के बीच में जाऊंगा, गली-गली में जाऊंगा, घर-घर में जाऊंगा, जब तक जनता अपना फैसला न सुना दे कि केजरीवाल ईमानदार है, मैं तब तक सीएम की कुर्सी पर नहीं बैठूंगा’।

‘अगर लगता है कि केजरीवाल चोर है तो वोट मत देना’

अरविंद केजरीवाल ने आगे कहा, ‘आज से कुछ महीने बाद दिल्ली में कुछ महीने बाद चुनाव हैं। अगर आपको लगता है कि केजरीवाल ईमानदार है तो मेरे पक्ष में वोट दे देना। अगर आपको लगता है कि केजरीवाल चोर है तो मेरे को वोट मत देना। आपका एक-एक वोट मेरी ईमानदारी का सर्टिफिकेट होगा। अगर आप मेरे को जिताओगो तो ही मैं सीएम की कुर्सी पर बैठूंगा’।

ये भी पढ़ें

केजरीवाल ने जेल में पढ़ी तमाम किताबें

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल रविवार को जेल से निकलने के बाद पहली बार आम आदमी पार्टी कार्यालय पहुंचे थे। जहां उन्होंने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए उन्हें ‘भगत सिंह की जेल डायरी’ किताब पढ़ने की सलाह दी। अरविंद केजरीवाल ने कहा कि जेल में काफी वक्त मिला, सोचने का-पढ़ने का औऱ कई किताबें पढ़ीं, पॉलिटिकल किताबें पढ़ीं, अपने स्वतंत्रता के आंदोलन की किताबें पढ़ीं, गीता कई बार पढ़ी, रामायण पढ़ी, महाभारत पढ़ी। भगत सिंह की जेल डायरी दिखाते हुए उन्होंने कहा ‘आज मैं अपने साथ ये किताब लेकर आया हूं, ये भी मैंने कई बार पढ़ी – ‘भगत सिंह की जेल डायरी’, पढ़ना इसको जरूर खरीद कर पढ़ना। जब भगत सिंह जेल में थे आज से 90-95 साल पहले, उन्होंने जेल के अंदर अपने लेख लिखे थे, वो लेख इसमें हैं और जेल के अंदर से उन्होंने बाहर कई लोगों को खत लिखे थे। उन्होंने अपने क्रांतिकारी साथियों को खत लिखे थे। उन्होंने युवाओं को खत लिखे थे’।