Dehradun News: गर्मी ने तोड़ा 100 साल का रिकॉर्ड, पारा 43 डिग्री के पार
उत्तराखंड में इस वर्ष रिकॉर्ड तोड़ गर्मी पड़ रही है. देहरादून की गर्मी ने तो 100 सालों के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है. सोमवार को देहरादून में तापमान 43 डिग्री को पार कर गया और आज भी मौसम का कुछ ऐसा ही मिजाज है.
Edited By: Ankit Rawat
Publish Time:
मौसम विभाग की मानें तो आज भी प्रदेश के मैदानी इलाकों सहित अधिकांश हिस्सों में हीट वेब चलने की आशंका है. जिसके चलते आम जनता को गर्मी से राहत मिलने की उम्मीद नजर आ रही है. हालांकि मौसम वैज्ञानिक रोहित थपलियाल ने बताया कि प्रदेश के अधिकांशों में हीट वेब चलने से तापमान सामान्य से 6 से 9 डिग्री ऊपर रहने की संभावना है. हालांकि 19 जून से प्रदेश के पहाड़ी हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश देखने को मिल सकती है. जिसके चलते तापमान में गिरावट दर्ज होने के साथ ही गर्मी से राहत की उम्मीद नजर आ रही है.
रिपोर्ट - सुधीर पाल