Haryana Election में BJP या Congress में किसने किए जनता से बड़े वादें, सबकुछ जानें एक क्लिक में
Haryana Election News: हरियाणा चुनावों में बीजेपी और कांग्रेस के घोषणा पत्रों में कई समानताएं देखने को मिल रही हैं, लेकिन कुछ मुद्दों पर बीजेपी ने कांग्रेस को पछाड़ने की कोशिश की है। यहां पढ़ें दोनों पार्टियों के घोषणा पत्र की तुलना।
हरियाणा चुनाव में कुछ ही दिनों का वक्त रह गया है। पहले कांग्रेस तो अब बीजेपी ने अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया है। बीजेपी के 20 सूत्रीय संकल्प पत्र में लिखे हुए वादे काफी हद तक कांग्रेस के मेनीफेस्टो से मिलते-जुलते हैं लेकिन इससे इतर ऐसी कई घोषणाएं हैं जो बीजेपी की ओर से की गई है। पार्टी ने महिलाओं को केंद्र में रखा है, कांग्रेस ने भी महिाओं पर फोकस करते हुए संकल्प पत्र जारी किया था।
ये भी पढ़ें-
इन 5 बातों पर मिलता कांग्रेस-BJP का घोषणापत्र
- बता दें, अपने घोषणा पत्र में कांग्रेस ने महिलाओं को 2000 हजार रुपए हर महीने देने की बात कही है, वहीं बीजेपी ने लाडो लक्ष्मी योजना के तहत 2100 रुपए हर महीना महिलाओं के खाते में भेजना का जिक्र मेनीफेस्टो में किया है।
- युवाओं के लिए कांग्रेस जहां 2 लाख सरकारी नौकरी का वादा कर रही है तो बीजेपी ने भी यही वादा जनता से किया है।
- काग्रेंस के घोषणा में सिलेंडर गैस की कीमत 500 रुपए रखने की घोषणा की है,जबकि बीजेपी ने महिलाओं को 500 रुपए में एलपीजी सिलेंडर देने की बात कही है।
- अपने-अपने घोषणा पत्र में बीजेपी-कांग्रेस ने MSP का जिक्र किया है, जहां कांग्रेस ने इसके लिए कानूनी गारंट तो बीजेपी ने 24 फसलों पर एमएसपी दामों पर खरीदने का वादा किया।
- आम जनता को छत देना दोनों पार्टियों के घोषणा पत्र है। बीजेपी ने शहरी-ग्रामीण इलाकों में 5 लाख तो कांग्रेस ने 100 गज जमीन के साथ साढ़े तीन लाख रुपए देने की बात कही है।
इन मुद्दों पर बीजेपी से आगे निकली कांग्रेस
इससे इतर कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र में सामाजिक सुरक्षा के तहत दिव्यांग, बुजर्ग और महिलाओं को 6000 हजार रुपए पेंशन, राज्य को नशामुक्त बनाने का वादा किया है। वहीं,सूबे में ओबीसी क्रीमिलेयर राशि को 8 लाख से बढ़ाकर 10 लाख तक करने का वादा किया है। कांग्रेस का जनता से वादा है अगर उनकी सरकार आती है तो लोगों को तीन सौ यूनिट बिजली फ्री मिलेगी। जबकि, इलाज के लिए कांग्रेस ने 25 लाख रुपए तक का मुफ्त इलाज देने और ओल्ड पेंशन स्कीम वापस लाने की घोषणा मेनीफेस्टो में की है।
इन घोषणाओं में बीजेपी ने मारी बाजी
तीसरे टर्म के लिए बेताब बीजेपी ने मेनिफेस्टों में युवा लड़कियों को स्कूटी देने का वादा किया है। जो ग्रामीण इलाकों में वितरित की जाएगी। इसके साथ ही, बीजेपी ने जातियों के हिसाब से कल्याण बोर्ड बनाने की बात भी घोषणा पत्र में की है। जबकि साउथ हरियाणा को साधने के लिए जंगल सफारी वर्क बनाने की घोषणा की है। वही, मेडिकल-इंजीनियरिंग कॉलेज छात्रों को स्कॉलशिप देने के की बात भी बीजेपी ने घोषणा पत्र में की है। इसके अलावा बीजेपी ने अग्निवीर योजना का जिक्र किया है। जहां हरियाणा से निकलने वाले हर अग्नवीर को राज्य सरकार सरकारी नौकरी देगी।