Haryana Election Result: BJP की हैट्रिक,कांग्रेस की हार, सोशल मीडिया पर यहां मीम्स का तूफान
हरियाणा चुनाव में बड़ा उलटफेर हो गया है। एग्जिट पोल के उलट BJP ने हासिल की हैट्रिक जीतॉ लगाई। वहीं कांग्रेस को मिली हार के बाद सोशल मीडिया पर मीम्स की बाढ़ आ गई है।
हरियाणा विधानसभा चुनाव में एग्जिट से लोकर मतगणना की सुबह तक कांग्रेस के जीतने का खबरे थें लेकिन जैसे-जैसे काउंटिंग होती गई पासा पलटता गया। कांग्रेस के दफ्तर में शुरू जश्न निराशा में बदल गया और बीजेपी ने जीत की हैट्रिक लगाते हुए सभी को हैरान कर दिया। 90 विधानसभा सीटो वाले राज्य हरियाणा में 8 अक्टूबर को मतगणना हो रही है। शुरुआती रुझानों को कांग्रेस को आगे दिखाया गया लेकिन 12 बजे तक खेल बीजेपी के पक्ष में था। जहां बीजेपी 47 सीटों के साथ आगे तो कांग्रेस 36 सीटों पर नजर आई।
निराशा में बदला कांग्रेस का जश्न
वहीं, राजनीतिक एक्सपर्ट्स के अनुसार परिणाम अभी तक भले साफ न हुआ हो लेकिन बीजेपी की बढ़ती सीटों ने कांग्रेस को परेशान कर दिया है। वहीं इस सियासी उलट-फेर पर सोशल मीडिया यूजर्स भी जमकर रिएक्शन दे रहे हैं। यूं कहे सोशल मीडिया पर मीम्स की बाढ़ आ गई। कुछ नेटिजन्स का कहना है आखिर बीजेपी ने अपना प्रभाव दिखा दिया तो कुछ कांग्रेस के पक्ष में खड़े होते दिखाई दिए।
लगता है ये meme आज के लिए ही बना था ??
— Harsh.i{py}nb (@TheTeachie)
विनेश फोगाट ने जीता चुनावी दंगल
वहीं, कांग्रेस के टिकट पर चुनावी मैदान में उतरी विनेश फोगाट विधायक बन गई हैं। उन्होंने बीजेपी उम्मीदव कैप्टन योगेश कुमार को पटकनी दे दी। जुलाना फोगाट का ससुराल है। ऐसे में उनका यहां से चुनाव जीतना विनेश के लिए किसी मेडल से कम नहीं है। बता दें, वीनेश फोगाट को 65 हजार वोट तो योगेश कुमार को 5906 मत हासिल हुए।