Lawrence Bishnoi कैसे बना जरायम की दुनिया का 'खौफ'? यहां जानें स्टूडेंट से गैंगस्टर बनने की कहानी
लॉरेंस बिश्नोई गैंग का नाम देश में एक खौफ का पर्याय बन गया है। सलमान खान को धमकी से लेकर सिद्धू मूसेवाला की हत्या तक। जाने इस गैंग की ताकत और लॉरेंस बिश्नोई के उदय की कहानी।
देश में राजनीतिक हत्याकांड से हड़कंप मच गया है। जहां बाबा सिद्दीकी की बमदाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी है। पकड़े गए आरोपियों ने खुद का कनेक्शन बिश्नोई गैंग से बताया है। ऐसे में एक बार फिर लॉरेंस बिश्नोई गैंग का नाम सामने आया है। जब बात हाई प्रोफाइल मर्डर केस की आती है तो बिश्नोई गैंग का नाम सबसे पहले आता है। सलमान खान को धमकी लेने से लेकर राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना’ के अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या तक बिश्नोई गैंग का नाम सामने आ चुका है। लॉरेंस 2014 से जेल में बंद है लेकिन बावजूद इसके वह जेल से अपना नेटवर्क चला रहा है। यहां तक जेल के अंदर से उसका इंटरव्यू भी वायरल हुआ था। ऐसे में जानेंगे जरायम की दुनिया में लॉरेंस इतना बड़ा नाम कैसे बना।
ये भी पढ़ें-
1) रियल लाइफ से क्राइम तक का सफर
लॉरेंस बिश्नोई पंजाब का रहने वाला है। वह 2010 में पढ़ाई के लिए चंडीगढ़ आया था। कॉलेज की राजनीति से वह जु्र्म की दुनिया में प्रवेश कर गया। 2011-12 से बीच वह पंजाब विश्वविद्यालय छात्र संगठन का अध्यक्ष रहा। उसके खिलाफ पहला मुकदमा हत्या के प्रयास का दर्ज हुआ और दूसरा अतिक्रमण। 2011 में तीसरा मामला मारपीट और फोट लूट का दर्ज हुआ। तीनों मामले के तार छात्र राजनीति से जुड़े थे। धीरे-धीरे उसके खिलाफ मुकदमों की संख्या बढ़ती गई। 2014 में जब उसे गिरफ्तार किया गया था तो वह पुलिस हिरासत से फरार हो गया था हालांकि उसे दोबारा जल्द गिरफ्तार कर लिया गया।
2) लॉरेंस बिश्नोई ने यूं तैयार किया गैंग
बढ़ती धमक को देखकर लॉरेंस बिश्नोई ने खुद की गैंग बनाई। जिसमें वह खिलाड़ियों और बच्चों को शामिल किया। इस दौरान उसकी मुलाकात गैंगस्टर से नेता बन जसविंदर सिंह रॉकी से हुई और वह अपराध की दुनिया में सक्रिय होता गया। जसविंदर की 2016 मे हत्या कर दी गई थी। जिसका बदला देते हुए जसविंद के करीबियों ने कुख्यात गैंगस्टर जयपाल भुल्लर को 2020 में मौत के घाट उतार दिया। नेशनल लेवर पर लॉरेंस का नाम तब सामने आया जब उसके सहयोगी संपत नेहरा ने सलमान खान को मारने की प्लानिंग की बात कबूली। जिसके बाद लॉरेंस खुलकर दुनिया के सामने आना लगा। उस पर सिद्दू मूसेवाला, सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या का आरोप लगा।
3) डॉन बनने की फिराक में लॉरेंस बिश्नोई
लॉरेंस बिश्नोई गैंग का खौफ केवल पंजाब-हरियाणा नहीं बल्कि यूपी से लेकर राजस्थान तक है। वह बड़े-बड़े व्यापारियों से रंगदारी मांगता है। वहीं, पैसा देने पर जानलेवा हमला कर देता है। पंजाबी सिंगर सिद्धू मुसेवाला हत्याकांड से, सलमान खान के घर रैकी और दो बार फायरिंग, करनी सेना नेता सुखदेव सिंह गोगामेड़ी हत्याकांड की जिम्मेदारी ले चुका है। यहां तक वह विदेश में रहने वाले भारतीयों को भी नहीं बख्शता। पंजाबी सिंगर AP ढिल्लो और गिप्पी ग्रेवाल के कनाडा स्थित घर फायरिंग की जिम्मेदारी भी लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने ली थी।
4) ताकतवर क्यों माना जाता है लॉरेंस बिश्नोई
लॉरेंस बिश्नोई भले सलाखों के पीछे बंद हो लेकिन उसका पंजाब से हरियाणा तक तगटड़ा प्रभाव है। कई जांच एजेसियां उस पर बड़ा नेटवर्क लगाने का दावा कर चुकी हैं। कहा तो ये भी जाता है बिश्नोई के राजनेताओं से लेकर रईसों तक करीबी रिश्ते है। उसकी गैंग में लगभग 700 सदस्य है,जो पूरे देश में गैंग ऑपरेट करते हैं। इसके अलावा वह कनाडा और दूसरे देश में बैठे गैंगस्टर्स के साथ संपर्क में रहता है। कुल मिलाकर लॉरेंस ने ग्लोबल क्रिमिनिल नेटवर्क पर पैंठ बना रखी है। जिस वजह से जयारम की दुनिया में उसे बड़ा नाम माना जाता है।