Lok Sabha Election Exit Poll 2024: एग्जिट पोल्स में NDA की सरकार बनना तय, INDI गठबंधन को 200 से भी कम सीटें
भारत रफ्तार लेकर आया है आपके लिए सबसे बड़ा एग्जिट पोल, देशभर की 543 सीटों पर मतदान पूरा हो चुका है, हजारों प्रत्याशियों की किस्मत EVM में लॉक हो चुकी है, इस बीच सबकी निगाहें अब एग्जिट पोल पर टिकी हुई है, इस चुनाव में NDA को बहुमत मिलेगा या INDI गठबंधन इस बार बाजी मारेगी, हर राज्य का सबसे सटिक एग्जिट पोल देखिए, पल-पल अपडेट के साथ.
देशभर की 543 सीटों पर मतदान पूरा हो चुका है, हजारों प्रत्याशियों की किस्मत EVM में लॉक हो चुकी है, इस बीच सबकी निगाहें अब एग्जिट पोल पर टिकी हुई है, इस चुनाव में NDA को बहुमत मिलेगा या INDI गठबंधन इस बार बाजी मारेगी, हर राज्य का सबसे सटिक एग्जिट पोल देखिए, पल-पल अपडेट के साथ.
लोकसभा चुनाव एग्जिट पोल 2024
कुल सीटें- 543
बहुमत-272
एजेंसी बीजेपी+ कांग्रेस+ अन्य
रिपब्लिक मेट्रिज 353-368 118-135 118-135
इंडिया न्यूज डी-डायनमिक्स 371 125 47
रिपब्लिक पीमारक्यू 359 154 30
जन की बात 362-392 141-161 10-20
न्यूज नेशन 342-378 153-169 21-23
इंडिया टीवी सीएनएक्स 371-401 109-139 28-38
टाइम्स नाऊ 358 132 53
ABP सी-वोटर 353-383 152-182 04-12
आंध्र प्रदेश
एनडीए-21-25 सीटें
तेलंगाना
भाजपा 7-9 सीटें
कांग्रेस 7-9 सीटें
एआईएमआईएम 0-1 सीटें
कर्नाटक
एनडीए- 23-25 सीटें
इंडी गठबंधन- 3-5 सीटें
अन्य- शून्य सीटें
एनडीए-20 सीटें
कांग्रेस- 8 सीटें
भाजपा-2 सीटें
डीएमके-21 सीटें
अन्य- शून्य सीटें
एग्जिट पोल
एनडीए- 30-36 सीटें
इंडी गठबंधन- 13-19 सीटें
अन्य- शून्य सीटें
एनडीए- 0-2 सीटें
इंडी गठबंधन- 37-39 सीटें
अन्य- शून्य सीटें
एनडीए- एक सीट
यूडीएफ-16 सीटें
एलडीएफ-3 सीटें
अन्य-शून्य सीटें
ABP सी वोटर के अनुसार, आंध्र प्रदेश के लिए NDA को 21-25, YSRCP को 4, कांग्रेस-0, अन्य-0 सीटें मिलने का अनुमान जताया है.
BJP- 13-15 सीटें
जेडीयू- 9-11 सीटें
लोजपा- 5 सीटें
राजद- 6-7 सीटें
कांग्रेस- 1-2 सीटें
अन्य- 0-2 सीटें
इंडी गठबंधन 7-10 सीटें
एनडीए 29-33 सीटें
रिपब्लिक मैट्रिज के EXIT POLL के अनुसार, यूपी में NDA को 69-74 सीटें, INDI गठबंधन को 6-11 सीटें मिल सकती हैं.
NEWS24- टुडेज चाणक्य के अनुसार, MP में BJP सभी 29 सीटें जीत सकती है. वहीं कांग्रेस का यहां खाता खुलता नहीं दिख रहा.
India today-axis my india exit poll के अनुसार, छत्तीसगढ़ की 11 सीटों में से BJP 10-11 सीटों पर कब्जा कर सकती है. वहीं कांग्रेस को 0-1 सीटों मिल सकती है.
India today-axis my india exit poll के अनुसार, एमपी में BJP 28-29 सीटें जीत सकती है. कांग्रेस सिर्फ 0-1 सीटों पर जीत सकती है.
टाइम्स नाउ के EXIT POLL के अनुसार, बीजेपी राजस्थान में 18 सीटें जीत सकती है और कांग्रेस 7 सीटों पर जीत सकती है.
रिपब्लिक पीएमएआरक्यूवाई एग्जिट पोल के नतीजों में महाराष्ट्र में NDA-29 और INDI-17 सीटें जीत सकती है. साथ ही रिपब्लिक मैट्रिज के अनुसार, NDA को 30-36, INDI गठबंधन को 13-19 सीटें मिल सकती हैं.
ABP सी वोटर एग्जिट पोल के अनुसार, एमपी में NDA 26-28, INDI गठबंधन 1-3 और अन्य को शून्य सीटें.
न्यूज24- टुडेज चाणक्य के एग्जिट पोल के अनुसार, गुजरात में भी 26 सीटों पर BJP कब्जा कर सकती है.
न्यूज24- टुडेज चाणक्य के एग्जिट पोल के अनुसार, उत्तराखंड में पांचों सीटें भाजपा को मिल सकती हैं.
न्यूज24- टुडेज चाणक्य के एग्जिट पोल में बताया गया है कि छत्तीसगढ़ की 11 सीटें बीजेपी को मिल सकती हैं.
रिपब्लिक टीवी मैट्रिज और पीमारक्यू के एग्जिट पोल में NDA को 353-368 और इंडिया गठबंधन को 118-133 सीटें दी गई हैं. वहीं अन्य को 43-48 सीटें हुई मिलती बताई गईं.
7वें चरण की वोटिंग खत्म होने के बाद अब सभी चैनलों पर एग्जिट पोल की चर्चा शुरू हो गई है. एग्जिट पोल के नतीजों के मुताबिक केंद्र में फिर से मोदी सरकार का बनना तय बताया जा रहा है. वहीं राजस्थान, यूपी, मध्यप्रदेश समेत कई राज्यों की लोकसभा सीटों पर बीजेपी को एग्जिट पोल में बहुमत मिला है. जबकि बिहार से लेकर कई राज्यों में बड़ा झटका मिलता दिख रहा है.