Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

और देखें
वेब स्टोरी

ट्रोलिंग के बाद अभिनव अरोड़ा बोले 'छोटी बातों को न बनाएं मुद्दा, मां-बाप को मारने की धमकी, बर्दाश्त नहीं करेंगे'

अभिनव बीते दिनों स्वामी रामभद्राचार्य के दरबार में उनका आशीर्वाद लेने के लिए गए थे। लेकिन रील और वीडियो बनाने लगे, जिसके स्वामी ने रामभद्राचार्य उन्हें डांट कर मंच से उतार दिया। जिसका वीडियो वायरल हुआ। वीडियो वायरल होने के बाद यूजर अभिनव अरोड़ा को ट्रोल करने लगे। 

ट्रोलिंग के बाद अभिनव अरोड़ा बोले 'छोटी बातों को न बनाएं मुद्दा, मां-बाप को मारने की धमकी, बर्दाश्त नहीं करेंगे'

हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें मंच पर जगद्गुरु रामभद्राचार्य ने अभिनव अरोड़ा को फटकार लगाई थी। जिसके बाद से सोशल मीडिया पर मशहूर बाल संत अभिनव अरोड़ा सुर्खियों में है। वीडियो वायरल होने के बाद लोगों की तरह-तरह की रिएक्शन दिए। लेकिन अब अभिनव अरोड़ा ने कहा कि सभी को अपने माता-पिता और गुरु से बचपन में डांट खाने को मिलती है। मैं तो सनातन धर्म का प्रचार करना चाहता हूं, जगद्गुरु रामभद्राचार्य जी मेरे लिए भगवान के समान हैं।

अभिनव बोले 5 सौ से ज्यादा आ चुकी धमकी की कॉल

न्यूज एजेंसी एएनआई से बातचीत के दौरान अभिनव ने बताया कि, मेरे घर वालों के पास रोज पांच सौ से हजार कॉल आ रही हैं। जिसमें कह रहें कि आप घर से बाहर नहीं निकल सकते, आपको जान से मार दिया जाएगा। अभी तक मुझको लेकर कमेंट करते थे तो बर्दाश्त करता था। अब बात मेरी भक्ति पर आ गई हैं, अब हम बर्दाश्त नहीं करेंगे।

ये भी पढ़ें

क्या है मामला

अभिनव बीते दिनों स्वामी रामभद्राचार्य के दरबार में उनका आशीर्वाद लेने के लिए गए थे। लेकिन रील और वीडियो बनाने लगे, जिसके स्वामी ने रामभद्राचार्य उन्हें डांट कर मंच से उतार दिया। जिसका वीडियो वायरल हुआ। वीडियो वायरल होने के बाद यूजर अभिनव अरोड़ा को ट्रोल करने लगे। आपको बता दें, रामभद्राचार्य न्यूज एजेंसी एएनआई से बातचीत में कहा कि, मेरा एक वीडियो वायरल हुआ है, वो आप लोगों ने देखा होगा। इतना मूर्ख लड़का है वो (अभिनव अरोड़ा)। कहता है भगवान कृष्ण उसके साथ पढ़ते हैं। भगवान उसके साथ पढ़ेंगे। जरा भी शिष्टता नहीं है। मैंने तो वृंदावन में भी उसे खूब डांट लगाई थी।