Nuh News: भारी बरसात के बीच दीपेंद्र हुड्डा के समर्थन में उमड़ा जन सैलाब, हुड्डा ने बीजेपी को लेकर कह दी बड़ी बात
दीपेंद्र हुड्डा ने 'हरियाणा मांगे हिसाब' कार्यक्रम के दौरान उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि इस कार्यक्रम के दौरान भाजपा के दस साल के कुशासन की जवाबदेही मांगने के लिए पूरे प्रदेश में पदयात्राएं निकाली जा रही हैं।
लोकसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा 'हरियाणा मांगे हिसाब' कार्यक्रम के लिए पुन्हाना अनाज मंडी पहुंचे, जहां उन्होंने बारिश के बावजूद कार्यक्रम स्थल पर उमड़ी भीड़ को संबोधित किया और भाजपा, इनेलो और जेजेपी पर जमकर जुबानी हमला बोला। दीपेंद्र हुड्डा ने जहां इनेलो को जेजेपी की ए टीम बताया, वहीं जेजेपी को इनेलो की बी टीम बताते हुए चुनाव में वोट काटू पार्टी बताया।
इसे भी पढ़िये -
‘हरियाणा मांगे हिसाब’कार्यक्रम
दीपेंद्र हुड्डा ने 'हरियाणा मांगे हिसाब' कार्यक्रम के दौरान उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि इस कार्यक्रम के दौरान भाजपा के दस साल के कुशासन की जवाबदेही मांगने के लिए पूरे प्रदेश में पदयात्राएं निकाली जा रही हैं और भाजपा के दस साल के कुशासन का हिसाब मांगा जा रहा है। प्रदेश का हर वर्ग भाजपा के दस साल के कुशासन से दुखी है और उसने प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनाने का मन बना लिया है।
हुड्डा ने जनता को किया संबोधित
दीपेंद्र हुड्डा ने 'हरियाणा मांगे हिसाब' कार्यक्रम के दौरान भारी भीड़ को संबोधित करते हुए कहा कि इस कार्यक्रम के दौरान भाजपा के दस साल के कुशासन का हिसाब मांगने के लिए पूरे प्रदेश में पैदल मार्च निकाले जा रहे हैं और भाजपा के दस साल के कुशासन का हिसाब मांगा जा रहा है। प्रदेश का हर वर्ग भाजपा के दस साल के कुशासन से दुखी है और उसने प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनाने का मन बना लिया है।
उन्होंने कहा कि अब हरियाणा की जनता भाजपा से हिसाब मांगेगी और हरियाणा की जनता अपना हिसाब भी चुकाएगी। उन्होंने कहा कि पहले भाजपा ने चुनावों की घोषणा जल्दी कर दी और जब उन्हें लगा कि प्रदेश में उनका मूड खराब है तो उन्होंने चुनाव आयोग को पत्र लिखकर चुनाव टालने की मांग कर दी।
दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि बीजेपी ने पहले उप मुख्यमंत्री बदला,मुख्यमंत्री का चेहरा बदला और फिर पूरी कैबिनेट को बदला और अब चुनाव की तारीख बदलने की मांग कर दी। दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि कोने कोने से एक ही आवाज़ आ रही है कि भाजपा जा रही है और कांग्रेस आ रही है। जनता ने लोकसभा चुनाव में भाजपा को आधा कर दिया था और विधानसभा चुनाव में भी उसका सफाया कर देगी।