Baba Siddique Murder Case: '24 घंटे में नेटवर्क खत्म कर देंगे', पप्पू यादव की लॉरेंस बिश्नोई को खुली चुनौती
बाबा सिद्दीकी की हत्या ने देश में उबाल ला दिया है, राजनीतिक बवाल भी शुरू हो गया है। विपक्ष शिंदे सरकार पर निशाना साध रहा है। इसी बीच पप्पू यादव ने लॉरेंस बिश्नोई को खुली चुनौती दी है।
महाराष्ट्र के दिग्गज नेता रहे बाबा सिद्दीकी की गोली मारकर हत्या कर दी गई। इस घटना से देशभर में उबाल है। वहीं, अब इस पर राजनीतिक भी शुरू हो गई है। विपक्ष लगातार शिंदे सरकार पर निसाना साध रहा है कि प्रदेश में जब इतने बड़े नेता सुरक्षित नहीं है तो आम जनता का क्या हाल होगा। इसी बीच बिहार के तेज तर्रार नेता और निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने लॉरेंस बिश्वोई गैंग को आडे़ हाथ लेते हुए खुली चुनौती दी है। उन्होंने ट्वीट करते लिखा अगर प्रशासन उन्हें इजाजत दे तो वह केवल 24 घंटे के अंदर लॉरेंस जैसे दो टके के अपराधी का पूरा नेटवर्क खत्म कर सकते हैं।
लॉरेंस बिश्नोई को पप्पू यादव की चुनौती
दरअसल, पप्पू यादव ने ट्वीट करते हुए अमर्यादित शब्दों का इस्तेमाल किया है। उन्होंने ट्वीट करते लिखा ये देशा या फिर... की फौज। एक अपराधी की हिम्मत इतनी ज्यादा बढ़ गई है कि वह जेल से बैठकर धमकी दे रहा है, लोगों को मरवा रहा है बावजूद इसके सब मूकदर्शक बने हैं। उन्होंने इस दौरान सिद्धू मूसेवाला, करणी सेना अध्यक्ष और बाब सिद्दीकी की हत्या किया। पप्पू यादव का गुस्सा यहीं नहीं थमा। उन्होंने लॉरेंस बिश्नोई को दो टके का अपराधी बताया और खुली चुनौती देते हुए कहा,अगर उन्हें कानून इजाजत देत है तो वह 24 घंटे के भीतर ऐसे टो टके के अपराधी को खत्म कर देंगे।
बाबा सिद्दीकी की हत्या से देश में उबाल
बता दें, महाराष्ट्र अजीत पवार गुट के नेता बाबा सिद्दीकी को बदमाशों ने उस वक्त गोलियों से छलनी कर दिया जब वह बेटे के ऑफिस से निकलकर घर जा रहे थे। वारदात को अंजाम देने से पहले कई दिनों तक रेकी की गई थी। वहीं, पकड़े गए दो बदमाशों खुद को लॉरेंस गैंगे से बताया था हालांकि बाद में खुद लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने हत्या की जिम्मेदारी ली थी। बता दें, इससे पहले लॉरेंस बिश्नोई गैंग सलमान खान और दाऊद गैंग को भी धमकी दे चुका है। बता दें, बाबा सिद्दीकी केवल राजनीति में नहीं बल्कि बॉलीवुड में भी अपनी पैंठ रखते थे। उनकी इफ्तार पार्टियां दुनियाभर में मशहूर थीं,जिसमें बॉलीवुड के बड़े-बड़े दिग्गज शिरकत थे।