Rajasthan Politics: नव नियुक्त BJP प्रदेशाध्यक्ष के समारोह में गरजीं वसुंधरा राजे, अपनी ही पार्टी के नेताओं पर कसे तंज
Rajasthan Politics: राजस्थान बीजेपी के नए प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ के पदभार सभा में बीजेपी नेता और पूर्व सीएम वसुंधरा राजे ने पार्टी नेताओं पर दमकर निशाना साधा.
राजस्थान में बीजेपी के नए प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौर ने पदभार संभाल लिया है, जयपुर में पार्टी की तरफ से भव्य समारोह का आयोजन कराया गया. इस समरोह में सीएम भजनलाल शर्मा, पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे, सीपी जोशी समेत कई वरिष्ठ नेताओं ने हिस्सा लिया. जहां पूर्व सीएम और बीजेपी नेता वसुंधरा राजे ने अपनी ही पार्टी के नेताओं पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि राजनीति का दूसरा नाम ही उतार चढ़ाव है.
जनता का प्यार मुझसे कोई नहीं छिन सकता है.
मदन राठौड़ के पदभार समारोह में बीजेपी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए वसुंधरा राजे ने कहा कि राजनीति का दूसरा नाम उतार चढ़ाव है. राजनीति में पद, मद और कद इन तीनों पर ध्यान देना बहुत जरूरी है. मद जाने पर पद और उसका कद दोनों चला जाता है. मेरे लिए राजनीति में जनता का प्यार और विश्वास सबसे बड़ा पद हैं. ये मुझसे कोई नहीं छीन सकता है. मुझे कार्यकर्ताओं के साथ रहने और साथ काम करने का मौका मिला. जिससे बीजेपी आज सबसे बड़ी पार्टी बनी है. जिन्होंने पीढ़ियां खफा दी उनकी वजह से आज पार्टी है. प्रदेश अध्यक्ष के रूप में मदन राठौड़ पर सबको साथ लेकर चलने की जिम्मेदारी है, इससे पहले लोग इस काम में फेल हुए थे. किसी एक गुट को नहीं सबको साथ लेकर चलने की जिम्मेदारी है.