तीसरे चरण का मतदान जारी, 9 बजे तक 10.57 फीसदी वोटिंग, बंगाल में सबसे ज्यादा वोटिंग
लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के मतदान सुबह 7 बजे हो रहा है. जिसमें देश के 11 राज्यों की 93 सीटों में वोटिंग हो रही है. लोगों सुबह से ही पूरे उत्साह के साथ घरों से निकल कर मतदान केंद्र तक वोट डालने पहुंच रहे है.
लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के मतदान सुबह 7 बजे हो रहा है. जिसमें देश के 11 राज्यों की 93 सीटों में वोटिंग हो रही है. लोगों सुबह से ही पूरे उत्साह के साथ घरों से निकल कर मतदान केंद्र तक वोट डालने पहुंच रहे है. मतदान के शुरू के दो घंटे में 10.57 फीसदी मतदान हुआ है. जिसमें पं. बंगाल में सबसे ज्यादा 14.60 फीसदी मतदान हुआ है. वहीं महाराष्ट्र में सबसे कम 6.64 फीसदी मतदान हुआ है.
कहां कितनी वोटिंग हुई
राज्य वोटिंग असम 10.12% बिहार 10.03% छत्तीसगढ़ 13.24% दादर और नगर हवेली 10.13% गोवा 12.35% गुजरात 9.87% कर्नाटक 9.45% मध्य प्रदेश 14.22% महाराष्ट्र 6.64 % उत्तर प्रदेश 11.63% बंगाल 14.60 %