Uttar Pradesh Election Result 2024: साइकिल और हाथ के साथ को मिली रफ्तार, कमल के फूल की महक यूपी में हुई कम ?
लोकसभा चुनाव का रिजल्ट आज आ रहा है, इस चुनाव में सबकी निगाहें यूपी पर लगी हुई है क्योंकि सबसे बड़े राज्य यूपी में 80 लोकसभा सीटें है, इस बार के चुनाव में मोदी-योगी की जोड़ी हिट होगी या फिर अखिलेश-राहुल की जोड़ी कुछ कमाल दिखा पाएगी. 80 सीटों की एक-एक जानकारी पढ़िए
करोड़ों देशवासियों को चुनाव के जिस रिजल्ट का इंतजार है वो अब आने वाला है. NDA का मंगल होगा या INDIA गठबंधन को खुशखबरी मिलेगी इस पर पूरे देश की निगाहें लगी हुई है. 542 सीटों पर काउंटिंग पहले पोस्टल बैलेट से होगा, इसके 30 मिनट बाद EVM से काउंटिंग की जाएगी जिसको लेकर पूरी तैयारियां चुनाव आयोग की ओर से कर ली गई है. हालांकि इस बार सबकी निगाहें मोदी-योगी की जोड़ी से लेकर यूपी के दो लड़कों पर जरूर होगी दरअसल 2017 के विधानसभा चुनाव में साथ आए राहुल-अखिलेश की जोड़ी ने इस लोकसभा चुनाव में पूरी ताकत झोंककर रख दी जिसके चलते मुकाबला दिलचस्प हो गया है, अब देखना दिलचस्प होगा कि इस बार राहुल-अखिलेश की जोड़ी कमाल दिखाती है या फिर से मोदी-योगी का जादू चलेगा. पल-पल की अपडेट्स के लिए जुड़े रहे https://bharatraftar.com/ के साथ
सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने ट्वीट कर फर्रुखाबाद सीट को लेकर शिकायत की है. अखिलेश ने लिखा, फर्रुखाबाद में जिलाधिकारी के नेतृत्व में प्रशासन सपा के जीतते हुए प्रत्याशियों को हराने में लगा है. चुनाव आयोग तत्काल संज्ञान लेकर सही परिणाम घोषित करे. बता दें कि फिलहाल सपा उम्मीदवार नवल किशोर शाक्य 3500 वोटों से आगे चल रहे हैं और भाजपा के मुकेश राजपूत दूसरे नंबर पर चल रहे हैं.
यूपी में आजमगढ़ सीट सपा का गढ़ कहा जाता है. इस बार सपा के प्रत्याशी धर्मेंद यादव ने 161035 वोटों से जीत हासिल की है. बीजेपी ने इस सीट पर दिनेश लाल यादव निरहुआ को मैदान में उतारा था. दिनेश लाल यादव निरहुआ आजमगढ़ के सांसद थे.
यूपी की बुलंदशहर लोकसभा सीट में बीजेपी उम्मीदवार भोला सिंह ने 275000 वोटों से जीत हासिल की. डीएम चन्द्र प्रकाश सिंह व SSP श्लोक कुमार ने भाजपा सांसद डॉ भोला सिंह को जीत का प्रमाण पत्र दिया.
मैनपुरी से सपा की डिंपल यादव जीत गई हैं. उन्होंने बीजेपी के जयवीर सिंह को 2 लाख 20 हजार वोटों से हराया है.
एटा से सपा के उम्मीदवार देवेश शाक्य चुनाव जीत हासिल की है. उन्होंने बीजेपी के राजवीर सिंह राजू को 27 हजार मतों से हराया.
यूपी की लखनऊ लोकसभा सीट में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह चुनाव जीत गई है. राजनाथ ने सपा प्रत्याशी रविदास मेहरोत्रा को 75000 वोटों से हराया
यूपी की मेरठ लोकसभा चुनाव से अरुण गोविल 9 हजार वोटों से जीत हासिल की है. लगातार इस सीट पर सपा और बीजेपी के बीच कांटे के टक्कर चल रही थे.
यूपी की पीलीभीत सीट में बीजेपी प्रत्याशी जितिन प्रसाद चुनाव जीते. जितिन ने 1,75000 वोटों के अंतर से जीत की हासिल. बीजेपी पूर्व सांसद वरूण गांधी की टिकट काट जितिन प्रसाद को उम्मीदवार बनाया था.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाराणसी से चुनाव जीत गए हैं। वाराणसी सीट से पीएम मोदी ने लगातार तीसरी बार चुनाव जीता है। उन्होंने कांग्रेस के अजय राय को करीब डेढ़ लाख वोटों के अंतर से हराया है।
उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में मुख्तार अंसारी के भाई और सपा प्रत्याशी अफजाल अंसारी 1 लाख से ज्यादा वोटों से जीत गए। यहां की जनता ने ये साफ संदेश दिया कि वह अफजाल और उनके परिवार के साथ है।
आजादी के बाद पहली बार बस्ती लोकसभा 61 सीट पर लहराया सपा का परचम। सपा प्रत्याशी राम प्रसाद चौधरी ने बीजेपी को दी इकतरफा शिकस्त।
यूपी की नागिना सीट से भीम आर्मी चीफ चंद्रशेकर आजाद 1 लाख 25 हजार वोटो से हुए विजयी हुए है.
आयोध्या में राम मंदिर का निर्माण बीजेपी के काम नहीं आया. फैजाबाद लोकसभा चुनाव में बीजेपी को बड़ी हार का सामना करना पड़ा है. सपा के अवधेश प्रसाद ने 31800 बीजेपी को हरा दिया है. अयोध्या के दम पर बीजेपी ने पूरे देश में फूंका था जीत का बिगुल
यूपी की कैराना लोकसभा चुनाव में सपा पार्टी प्रत्याशी ईकरा दसन ने बड़ी जीत हासिल की है. ईकरा ने भाजपा प्रत्याशी प्रदीप चोधरी को 72 बजार 808 वोटों से हराया है.
कांग्रेस की गढ़ अमेठी में किशोरी लाल शर्मा चुनाव जीत चुके है. केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी चुनाव हार चुकी है. 2019 चुनाव में स्मृति ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी को हरा कर जीत हासिल की थी
यूपी की उन्नाव लोकसभा सीट से साक्षी महाराज ने हैट्रिक लगा दी. बीजेपी प्रत्याशी साक्षी महाराज ने सपा की अन्नू टंडन को 42000 मतों हराकर जीत हासिल की है.
यूपी की रायबरेली सीट पर एक बार फिर कांग्रेस के हिस्से जा रही है. कांग्रेस उम्मीदवार राहुल गांधी 4 लाख वोटों से आगे चल रहे है. वहीं बीजेपी प्रत्याशी दिनेश सिंह ने हार मानते हुए रायबरेली की जनता से माफी मांग चुके है.
यूपी की इलाहाबाद लोकसभा सीट के 17वे राउंड की गिनती में 306867 वोट पाकर उज्जवल रमण सिंह अपने निकटतम प्रतिद्वंदी नीरज त्रिपाठी से आगे 43824 वोटो से आगे.
यूपी की लखीमपुर खीरी लोकसभा चुनाव से पहले केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय टेनी चुनाव हार गए है. खीरी से सपा के उत्कर्ष वर्मा चुनाव जीते ने भाजपा के अजय टेनी को चुनाव हराया है.
यूपी विधानसभा उप चुनाव में 4 सीटों में से 2 पर बीजेपी और 2 पर समाजवादी पार्टी आगे चल रही है. दुद्धी से सपा प्रत्याशी विजय सिंह और गैसंडी से राकेश यादव आगे चल रहे हैं. लखनऊ ईस्ट से बीजेपी के ओपी श्रीवास्तव और ददरौल से अरविंद सिंह आगे हैं.
यूपी का गढ़ कही जाने वाले लोकसभा सीट में एक बार फिर सपा ने सांप ने परचम लहरा दिया है. सपा सुप्रीम की पत्नी और मैनपुरी से साप की उम्मीदवार डिंपल यादव ने डेंढ़ लाख से ज्यादा वोटों से जीत हासिल की है. मैनपुरी ने 1 लाख 89 हज़ार वोटों के अंतर से बीजेपी को हराया है.
सुल्तानपुर से मेनका गांधी 24624 वोटों से पीछे चल रही हैं. अभी तक के रुझानों में मेनका गांधी को 204690 और सपा प्रत्याशी रामभुआल निषाद को 229314 वोट मिले हैं.
मेरठ में भाजपा और सपा के बीच कड़ी टक्कर चल रही है. भाजपा प्रत्याशी अरुण गोविल सपा की सुनीता वर्मा से 7486 वोटों से पीछे चल रहे हैं. अभी तक के रुझानों में सुनीता वर्मा को 416408 और अरुण गोविल को 408922 वोट मिले.
देश की सबसे हॉट सीट अमेठी में बीजेपी की स्मृति ईरानी 75117 वोटों से पीछे चल रही है. कांग्रेस के किशोरी लाल शर्मा 269501 से वोच मिले है. दूसरी तरफ बीजेपी की स्मृति ईरानी 194384 वोट मिेले है.
* सहारनपुर से इमरान मसूद 79630 वोटों से आगे
* कैराना से इकरा हसन 59178 वोटों से आगे
* रामपुर से मोहिबुल्लाह 112368 वोटों से आगे
* गाज़ीपुर से अफ़ज़ाल अंसारी 43706 वोटों से आगे
* संभल से ज़िआउर रहमान बर्क 13106 वोटों से आगे
* अमरोहा से दानिश अली 12494 वोटों से आगे
मिर्जापुर बीजेपी अपना दल एस 2442 मतो से फिर से आगे चल रही है.अपना दल एस की अनुप्रिया पटेल को 212885 मत मिले. सपा से रमेश चंद बिंद 210443 मत मिला
कैराना लोकसभा सीट में 37 राउंड के बाद सपा की इक़रा हसन को 270041 वोट मिले है. वही बीजेपी के प्रत्याशी प्रदीप चौधरी 238356 वोट से पीछे चल रही है. यहां से इक़रा हसन 31685 वोट से आगे है.
यूपी की रायबरेली सीट में बीजेपी के प्रत्याशी ने दिनेश सिंह ने सोशल मीडिया प्लेफार्म एक्स में पोस्ट कर हार मान ली है. उन्होंने लिखा रायबरेली की जनता मुझे माफ करें
यूपी की उन्नाव लोकसभा सीट से बीजेपी के उम्मीदवार साक्षी महाराज 734 वोट से आगे चल रहे है. वहींं साप से अन्नू चंडन को 111472 वोट मिले है. दोनों प्रत्याशियों के बीच कांटे की टक्कर चल रही है.
यूपी की उन्नाव लोकसभा सीट में बीजेपी के प्रत्याशी साक्षी महाराज पीछे होगे है. सपा की अंनू टंडन फिलहाल उन्नाव में आगे चल रही है,
यूपी में लोकसभा की आठ सीटों में कांग्रेस आगे चल रही है. यूपी के रायबरेली से राहुल गांधी, इलाहाबाद से उज्जवल रमण सिंह, सहारनपुर से इमरान मसूद, अमरोहा से कुँवर दानिश अली, फतेहपुर सीकरी से रामनाथ सिंह, सीतपुर से राकेश राठौर, अमेठी से कोशोरी लाल शर्मा, बाराबंकी से तनुजा पुनिया कांग्रेस के प्रत्याशी से आगे चल रही है.
उत्तर प्रदेश की नगीना लोकसभा सीट से चंद्रशेखर आजाद 30000 वोटों से आगे चल रहे है.
यूपी की अमेठी लोकसभा सीट पर स्मृति ईरानी लगातार पीछे चल रही है. बीजेपी प्रत्याशी स्मृति ईरानी कांग्रेस के प्रत्याशी किशोर लाल शर्मा से 23000 वोटों से पिछे चल रही है.
लोकसभा परिणाम के रूझानों में इंडिया गठबंधन 42 सीटों पर आगे चल रहा है. जिसमें सपा 34 और कांग्रेस 8 सीटों पर आगे चल रही है. वहीं बीजेपी 35 और उनकी सहयोगी रालोद 2 सीटों पर आगे चल रही. 1सीट पर अन्य आगे चल रहा है.
यूपी की मैनपुरी सीट से सपा की प्रत्याशी डिंपल यादव 33000 वोटों से आगे चल रही है. उप चुनाव में डिपल यादव ने यहां से जीत हासिल की थी.
लोकसभा चुनाव के शुरूआती रूझानों में अमेठी और रायबरेली दोनों सीटों पर कांग्रेस आगे चल रही है. दोनों सीटों को कांग्रेस का गढ़ कहा जाता है. पिछले चुनाव में बीजेपी की स्मृति ईरानी ने अमेठी में राहुल गांधी को चुनाव हराया था. राहुल गांधी रायबरेली से 28000 वोटों से आगे चल रहे है. वहीं अमेठी से कांग्रेस के किशोली लाल शर्मा स्मृति ईरानी से 14000 वोटो से आगे चल रहे है.
कौशांबी लोकसभा सीट
सपा प्रत्याशी पुष्पेंद्र सरोज को 37350 वोट
- बीजेपी के विनोद सोनकर 31762 वोट
- बीएसपी के शुभ नारायण गौतम 2825 वोट
- नोटा 925
सपा प्रत्याशी पुष्पेंद्र सरोज 5588 वोट से आगे चल रहे है.
यूपी की फूलपुर लोकसभी सीट में बीजेपी उम्मीदवार प्रवीण पटेल को 9180 वोट मिल रहे है. सपा उम्मीदवार अमर नाथ मौर्या को 7924 वोट हासिल हो रहे है. बीएसपी उम्मीदवार जगननाथ पाल को 1948 मत मिल रहे है. बीजेपी के प्रत्याशी प्रवीण पटेल अपने प्रतिद्वंति से 1256 वोट से आगे चल रहे है.
यूपी की इलाहाबाद लोकसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार नीरज त्रिपाठी को 14426 वोट मिले. कांग्रेस उम्मीदवार उज्ज्वल रमन सिंह को 12155 वोट मिले.बीएसपी उम्मीदवार रमेश पटेल नारायण को 829 वोट मिला. बीजेपी के प्रत्याशी नीरज त्रिपाठी 2271 वोट से आगे चल रहे है
यूपी की सीट पर कांग्रेस के केएल शर्मा 9590 वोट से आगे चल रहे है. जबकि पिछले चुनाव में बीजेपी की स्मृति ईरानी ने राहुल गांधी को हराकर सीच पर कब्जा किया था.
यूपी की कन्नौज लोकसभा सीट से सपा सुप्रीम अखिलेश यादव आगे चल रहे है. कन्नौज से सपा 17000 वोटों से आगे चल रही है. पिछले चुनाव में बीजेपी नेता सुब्रत पाठक ने चुनाव जीता था.
यूपी की रायबरेली सीट से कांग्रेस के राहुल गांधी आगे चल रही है. नौ हजार वोटों से कांग्रेस आगे चल रही है. ये सीट गांधी परिवार का गढ़ कही जाती है. लंबे समय से यहां से गांधी परिवार के लोग सीट रहे है.
यूपी में इंडिया गठबंधन 39 सीटों में आगे चल रही है. वहीं एनडीए 37 सीटों पर आगे चल रही. यूपी की राजनीति में बड़ा उल्ट फेर दिखाई दे रहा है.
यूपी की हॉट सीट अमेठी में बीजेपी की स्मृति ईरानी पीछे चल रही है. वही कांग्रेस से किशोरी लाल शर्मा आगे चल रहे है. 2019 चुनाव में यहां से स्मृति ईरानी ने राहुल गांधी के हराया था.
यूपी के फैजाबाद सीट से बीजेपी पिछे चल रही है. जबकि आयोध्या में राम मंदिर बनने के बाद ये पहला चुनाव है.
यूपी की सुल्तानपुर सीट से मेनका गांधी पीछे चल रही है. मेनका गांधी ने पिछले चुनाव में सुल्तानपुर से जीत हासिल की थी
यूपी की मैनपुरी सीट से सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव 8000 से ज्यादा वोटों से आगे चल रही. ये सीच सपा का गढ़ कही जाती है. यहां सपा के स्व. मुलायम सिंह यादव पांच बार सांसद रहे चुके है. उनकी मृत्यु के बाद उप चुनाव में डिंपल यादव ने जीत हासिल की थी.
उत्तर प्रदेश की मेरठ से बीजेपी के प्रत्याशी अरूण गोविंद 6000 वोटों से पीछे चल रहे है. अरूण गोविंद ने दूर दर्शन के इतिहासिक शो रामायण में राम भूमिका निभाए थी. बीजेपी ने तीन बार के सांसद की टिकट काटकर अरूण गोविंद को चुनावी मैदान में उतारा था.
यूपी की 69 सीटों पर रूझान सामने आ गया है. जिसमें बीजेपी 39 सीटों में आगे चल रही है. वहीं इंडिया गठबंधन 26 सीटों पर आगे चल रही है.
रुझानों में एनडीए की बड़ी बढ़त बरकरार है। 233 सीटों पर एनडीए आगे चल रहा है। इंडिया को 114 सीटें मिल रही हैं। अमेठी से स्मृति आगे चल रही हैं। कन्नौज से अखिलेश ने बढ़त बना रखी है। मैनपुरी से डिंपल यादव भी आगे चल रही हैं। कैराना सीट पर भाजपा ने बढ़त बनाई हुई है। सहारनपुर से इमरान मसूद आगे चल रहे हैं। कैसरगंज से करण भूषण आगे चल रहे हैं।
उत्तर प्रदेश की लोकसभा सीटों पर शुरूआती रूझान आना शुरू हो चुके है। एनडीए 78 सीटों की बढ़त के साथ आगे है। जबकी इंडिया को अभी तक 50 सीटें मिली है। स्मृति ईरानी आगे चल रही हैं।
उत्तर प्रदेश की 80 लोकसभा सीटों के लिये मतगणना शुरू हो चुकी है। 851 प्रत्याशियों की किस्मत का आज फैसला होगा। कुछ ही देर बाद पीलीभीत-बहेड़ी संसदीय सीट के 10 प्रत्याशियों की ईवीएम में बंद भाग्य का फैसला सामने होगा।