Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

Trending Web Stories और देखें
वेब स्टोरी

कौन बना इंडिया की जीत का 'ब्रह्मास्त्र',6 साल बाद कैसे लिया टीम इंडिया ने बदला? पर्दे के पीछे किसने किया खेल!

पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में 4 दिन का खेल भी पूरा नहीं हो पाया, मैच के पहले दिन पहली पारी में सिर्फ 150 रन पर ऑल आउट होने के बाद जिस तरह की वापसी टीम इंडिया ने की, उसका नतीजा चौथे दिन के खत्म होने से पहले ही निकल आया। जब भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को 534 रन का लक्ष्य देने के बाद सिर्फ 238 रन पर ढेर कर दिया और मुकाबला 295 रन के विशाल अंतर से जीत लिया। 

कौन बना इंडिया की जीत का 'ब्रह्मास्त्र',6 साल बाद कैसे लिया टीम इंडिया ने बदला? पर्दे के पीछे किसने किया खेल!

भारतीय टीम ने पर्थ टेस्ट को 295 रनों से अपने नाम कर लिया है। जसप्रीत बुमराह की कप्तानी में टीम इंडिया ने ये कारनामा किया है। हालांकि, अगले मैच के लिए कप्तान रोहित का स्वागत हो चुका है। लेकिन बुमराह की कप्तानी में टीम इंडिया ने एक दो नहीं बल्कि 5 ऐसे रिकॉर्ड बनाए है जिसने क्रिकेट जगत में खलबली मचा दी है।

बुमराह ने रच दिया इतिहास

पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में 4 दिन का खेल भी पूरा नहीं हो पाया, मैच के पहले दिन पहली पारी में सिर्फ 150 रन पर ऑल आउट होने के बाद जिस तरह की वापसी टीम इंडिया ने की, उसका नतीजा चौथे दिन के खत्म होने से पहले ही निकल आया। जब भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को 534 रन का लक्ष्य देने के बाद सिर्फ 238 रन पर ढेर कर दिया और मुकाबला 295 रन के विशाल अंतर से जीत लिया। 

ये भी पढ़ें IPL 2025 की सभी 10 टीमों को मिल गया कप्तान, देखिए लिस्ट किसके हाथ में हो सकती है टीम की कमान!

इस जीत के साथ ही जसप्रीत बुमराह ने वो कमाल कर दिखाया, जो भारतीय क्रिकेट में पहले कम ही देखने को मिला है। बुमराह उन भारतीय कप्तानों में शामिल हो गए, जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया में अपनी कप्तानी में पहला ही टेस्ट मैच जीत लिया। बता दें भारत के महानतम कप्तानों में शुमार विराट कोहली, एमएस धोनी, अनिल कुंबले जैसे दिग्गजों को भी ये उपलब्धि हासिल नहीं हो पाई है, इसके साथ ही 6 साल बाद उसी मैदान में कंगारुओं को रौंदा है जहां 2018 में 146 रनों के बड़े अंतर से टीम इंडिया को हार मिली थी। जसप्रीत बुमराह ने इस मैच में 72 रन देकर 8 विकेट हासिल किए। वहीं टीम इंडिया की सबसे बडी जीत रही, इससे पहले 1977 में टीम इंडिया ने मेलबर्न में 222 रन से जीत दर्ज की थी।

कौन बना टीम इंडिया की जीत का 'ब्रह्मास्त्र'

जीत के बाद बुमराह ने दिलखोलकर टीम इंडिया के खिलाड़ियों की तारीफ की, बुमराह ने अपनी टीम पर गर्व जताते हुए कहा कि पहली पारी में टीम इंडिया प्रेशर में थी लेकिन जिस तरह से उसने जवाब दिया वो सच में कमाल रहा। बुमराह ने कहा कि इस टीम के हर खिलाड़ी को खुद पर भरोसा है। सबने अच्छी तैयारी की हुई है। अनुभव बहुत बड़ा रोल अदा करता है लेकिन अगर आपको अपनी काबिलियत पर भरोसा है तो आप स्पेशल प्रदर्शन कर सकते हो। बुमराह ने विराट की भी जमकर तारीफ करते हुए कहा कि उन्हें हमारी नहीं बल्कि इस टीम को विराट की जरूरत है। बुमराह के मुताबिक विराट कभी आउट ऑफ फॉर्म थे ही नहीं, मुश्किल पिच पर आप किसी बल्लेबाज की फॉर्म को नहीं आंक सकते। वहीं बुमराह ने यशस्वी को बड़ा इनाम देने की बात कही, उन्होंने कहा कि अपना प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड यशस्वी को देंगे। यशस्वी की शतकीय पारी को बुमराह ने विदेश में टॉप बताया। उन्होंने कहा कि दूसरी पारी में जिस तरह यशस्वी ने अपना गेम बदलकर इनिंग आगे बढ़ाई वो सच में कमाल है।

भारतीय क्रिकेट टीम ने 295 रनों से ऑस्ट्रेलिया में 
ऑस्ट्रेलिया में भारत की सबसे बड़ी टेस्ट जीत
1. 295 रनों से, पर्थ ऑप्टस स्टेड‍ियम, 2024 
2: 222 रनों से, मेलबर्न, 1977
3: 137 रनों से, मेलबर्न, 2018
4: 72 रनों से, वाका, 2008
5: 59 रनों से, मेलबर्न, 1981

भारतीय टीम का ऑस्ट्रेलिया दौरा (नवंबर 2024 - जनवरी 2025)
22-26 नवंबर: पहला टेस्ट, पर्थ
6-10 दिसंबर: दूसरा टेस्ट, एडिलेड
14-18 दिसंबर: तीसरा टेस्ट, ब्रिस्बेन
26-30 दिसंबर: चौथा टेस्ट, मेलबर्न
03-07 जनवरी: पांचवां टेस्ट, सिडनी

रिपोर्ट- ऋषभ कांत छाबड़ा