Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

और देखें
वेब स्टोरी

नफे सिंह हत्याकांड के पीछे कौन? सीबीआई की चार्जशीट में कई खुलासे, हत्याकांड में कैसे हुआ करोड़ो का खेल?

हरियाणा के चर्चित इनेलो के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष नफे सिंह राठी हत्याकांड को लेकर सीबीआई ने पहली चार्जशीट कोर्ट में पेश कर दी है. चार्जशीट में मामले को लेकर कई बड़े खुलासे किए गए हैं. हालांकि चार्जशीट में सीबीआई ने नफे सिंह राठी की हत्या का कारण स्पष्ट नहीं किया है. इसके चलते अभी तक इनेलो नेता का मर्डर रहस्य ही बना हुआ है.

नफे सिंह हत्याकांड के पीछे कौन? सीबीआई की चार्जशीट में कई खुलासे, हत्याकांड में कैसे हुआ करोड़ो का खेल?

हरियाणा के चर्चित INLD के पूर्व MLA नफे सिंह मर्डर केस में CBI ने पहली चार्जशीट कोर्ट में पेश कर दी है इस चार्जशीट में बड़े खुलासे किए गए है. हालांकि, चार्जशीट में नफे सिंह राठी के मर्डर का मोटिव क्लियर नहीं है..इसके बाद इनेलो नेता के मर्डर का रहस्य और गहरा गया है.

CBI ने दाखिल की चार्जशीट

CBI चार्जशीट में ब्रिटेन के एक गैंगस्टर का नाम शामिल किया गया है. सबसे अहम बात यह सामने आई है कि हत्यारों ने नफे सिंह के मर्डर से पहले उनकी गाड़ी की लोकेशन जानने के लिए एक GPS सिस्टम भी लगाया था.

बता दें इसी साल 25 फरवरी को बहादुरगढ़ में पूर्व विधायक नफे सिंह राठी की हत्या के बाद पूरे हरियाणा में हड़कंप मच गया था. अफरा तफरी के आलम के बीच दहशत तब और बढ़ गई थी जब ये खुलासा हो रहा था कि नफे सिंह की हत्या में उसका ड्राइवर भांजा शामिल था और इस हत्याकांड को गैंग्स्टर नंदू के इशारे पर अंजाम दिया गया था. बाद में इस मामले की तफ्तीश सीबीआई को सौंप दी गई थी.

दो शूटर गिरफ्तार, दो आरोपी फरार

पुलिस ने इस मामले में गोवा के होटल से दो शूटर आशीष और सौरव को गिरफ्तार किया था, जबकि नजफगढ़ निवासी अतुल प्रधान और नारनौल निवासी नकुल सांगवान अभी फरार चल रहे हैं.. शूटर्स को कार उपलब्ध कराने के आरोप में पुलिस ने बिजवासन निवासी धर्मेंद्र को गिरफ्तार किया था. पुलिस ने घटना को लेकर दिल्ली की मंडौली जेल में बंद अमित गुलिया से भी प्रोडक्शन वारंट पर लाकर पूछताछ की थी.

हत्याकांड में चार शूटरों के नाम

  • अतुल प्रधान                 -                              नजफगढ़
  • नकुल सांगवान             -                              नारनौल
  • आशीष उर्फ                -                              बाबा नांगलोई
  • सौरभ                         -                              नांगलोई

हरियाणा के पूर्व विधायक नफे सिंह की हत्या के सिलसिले में सीबीआई ने अपनी चार्जशीट में कई सनसनीखेज खुलासे किए हैं. सबसे बड़ा खुलासा यही है कि नफे सिंह की कार में ब्रिटेन में रहकर हरियाणा में गैंग चलाने वाले नंदू के इशारे पर ही एक जीपीएस ट्रैकर लगाया गया था. अब देखना होगा इस केस आगे क्या क्या खुलासे होते हैं.