Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

और देखें
वेब स्टोरी

सुरक्षा एजेंसियों का बड़ा एक्शन, गुजरात तट पर 602 करोड़ की ड्रग्स के साथ 14 पाकिस्तानी अरेस्ट

गुजरात में सुरक्षा एजेंसियों को बड़ी सफलता हाथ लगी है. यहां ATS और नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने जॉइंट ऑपरेशन के जरिए 86 किलोग्राम ड्रग्स बरामद की है. जिसकी कीमत करीब 602 करोड़ रुपए बताई जा रही है. इस संयुक्त कार्रवाई में 14 पाकिस्तानी नागरिक अरेस्ट किए गए हैं.

सुरक्षा एजेंसियों का बड़ा एक्शन, गुजरात तट पर 602 करोड़ की ड्रग्स के साथ 14 पाकिस्तानी अरेस्ट

गुजरात में सुरक्षा एजेंसियों को बड़ी सफलता हाथ लगी है. यहां ATS और नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने जॉइंट ऑपरेशन के जरिए 86 किलोग्राम ड्रग्स बरामद की है. जिसकी कीमत करीब 602 करोड़ रुपए बताई जा रही है. इस संयुक्त कार्रवाई में 14 पाकिस्तानी नागरिक अरेस्ट किए गए हैं.

मिली जानकारी के अनुसार, गिरफ्तारी से बचने के लिए पाकिस्तानी नागरिकों ने अधिकारियों पर नाव चढ़ाने की कोशिश भी की. जिसके चलते जवाबी कार्रवाई में अधिकारियों को फायरिंग भी करनी पड़ी. बता दें कि पिछले कुछ दिनों से अंतरराष्ट्रीय समुद्री सीमा के पास भारतीय जल सीमा के अंदर तलाशी अभियान चला रहा था.

इंडियन कोस्ट गार्ड ने एटीएस और एनसीबी के सहयोग से एक सफल ऑपरेशन चलाया. जिसके अन्तर्गत भारतीय तटरक्षक जहाजों और विमानों को मिशन पर तैनात किया गया. बताया जा रहा है कि ड्रग्स से लदी नाव के चालकों ने भागने की कोशिश भी की. लेकिन तटरक्षक जहाज ने इसे नाकाम कर दिया. आपको बता दें कि ATS और भारतीय कोस्ट गार्ड की सजगता के चलते पिछले तीन सालों में इस तरह के 11 सफल ऑपरेशन हुए हैं.