Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

और देखें
वेब स्टोरी

शॉपिंग के शौकीनों के लिए दिल्ली की ये मार्केट है परफेक्ट, कपड़े से ज्वैलरी तक सब कुछ है सस्ता

दिल्ली का ये मशहूर वीकेंड मार्केट शॉपिंग करने वालों के लिए परफेक्ट ऑप्शन है। यहां पर कपड़ों, जूतों और एक्सेसरीज़ सहित कई फैशन आइटम बहुत कम दामों मिल जाते हैं, इससे आपको बिल की टेशन नहीं कपनी पड़ेगी।

शॉपिंग के शौकीनों के लिए दिल्ली की ये मार्केट है परफेक्ट, कपड़े से ज्वैलरी तक सब कुछ है सस्ता

शॉपिंग करना वास्तव में एक हर किसी के दिल को खुश कर देता है और हर किसी का मूड इससे अच्छा हो जाता है। नई-नई चीजों को खरीदना और उन्हें आजमाना हर किसी को एक्साइटेड कर देता है। चाहे वह कपड़े हों, जूते, गहने, या फिर घरेलू सामान, कुछ नया खरीदने का आनंद और उसे पहली बार इस्तेमाल करने का अनुभव अनोखा होता है।

शॉपिंग का यह अनुभव न केवल खुद को खुश रखने का साधन है, बल्कि नए-नए ट्रेंड्स को अपनाने, खुद को अपडेट रखने और अपने व्यक्तित्व को निखारने का भी एक जरिया है। लेकिन कीमत ज्यादा होने के कारण कई बार मन को मारना पड़ता है।

लेकिन यदि आपको भी शॉपिंग करना बहुत पसंद है लेकिन पैसों के कारण परेशान हैं तो अब आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है। जी हां आज हम आपको एक ऐसी मार्केट के बारे में बताने जा रहे हैं जहां पर आपको सबसे सस्ता और अच्छा सामान मिल जाएगा। ये स्पेशल बाजार सप्ताह में सिर्फ एक बार शनिवार को ही लगता है इसलिए इसको शनिवार बाजार भी कहते हैं।

ये भी पढ़ें-

ये है दिल्ली की सबसे सस्ती मार्केट

भारत की राजधानी दिल्ली में बहुत सारी घूमने की जगहों के साथ में शॉपिंद करने की भी जगहें है जिसके कारण इसको शॉपिंग हैवेन भी कहा जाता है। यहां की वीकेंड मार्केट काफी फेमस है जो हर शनिवार को जनकपुरी C4E में लगता है। इस मार्केट में आपको फैशन से जुड़े सभी प्रकार के सामान मिल सकते हैं, जो शॉपिंग के शौकिनों के लिए परफेक्ट ऑप्शन बनाते हैं।

कपड़ों से लेकर जूते तक सब कुछ सस्ता 

इस मार्केट में आपको कपड़ों से लेकर जूते की शॉपिंग सब कुछ मिल जाएगा, जिसकी कीमत ₹50 से 2,000 तक होती है। इसमें आपको हर तरह के सिपंल से लेकर हैवी वर्क वाले कपड़े आसानी से मिल जाएंगे। इसके अलावा शनिवार बाजार में ब्रांडेड जूते भी काफी कम दाम में मिलेंगे। इसके अलावा हर लुक के लिए मैचिंग ज्वैलरी भी आसानी से मिल जाएगी और इसकी कीमत भी काफी कम होगी।

यह मार्केट शाम को 4 बजे से लेकर रात को 10 बजे तक लगती है। जहां पर ऑटो से जा सकते हैं इसके अलावा यदि आप मेट्रो से ट्रेवल कर रहे हैं तो आपको डाबरी मोर पर उतरना होगा और वहां से 5 मिनट पैदल जा कर मार्केट मिल जाएगी।