Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

और देखें
वेब स्टोरी

नैनीताल क्षेत्र में वनाग्नि से हुआ नुकसान, सीएम धामी ने किया हवाई सर्वेक्षण

उत्तराखंड में बीते कुछ दिनों में वनाग्नि की घटनाएं सामने आई हैं. जिसको लेकर सीएम पुष्कर सिंह धामी ने इन घटनाओं पर दुख जताया है और नैनीताल का हवाई सर्वेक्षण भी किया है. सीएम धामी ने एक्स पर पोस्ट कर यह जानकारी दी है.

This browser does not support the video element.

उत्तराखंड में बीते कुछ दिनों में वनाग्नि की घटनाएं सामने आई हैं. जिसको लेकर सीएम पुष्कर सिंह धामी ने इन घटनाओं पर दुख जताया है और नैनीताल का हवाई सर्वेक्षण भी किया है. सीएम धामी ने एक्स पर पोस्ट कर यह जानकारी दी है.

सीएम धामी ने किया एक्स पर पोस्ट

सीएम धामी ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा है कि राज्य में हो रही वनाग्नि की घटनाओं पर नियंत्रण पाने के लिए सरकार तत्परता के साथ जुटी है. इस काम में सेना की सहायता ली गई है और हैलीकॉप्टर के माध्यम से आग बुझाने का काम जारी है. जो भी अराजक तत्व इन मामलों में संलिप्त पाए जाएंगे उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी

प्रभावित क्षेत्र का किया हवाई सर्वेक्षण

इसके साथ ही सीएम धामी ने लिखा कि नैनीताल क्षेत्र में वनाग्नि से प्रभावित क्षेत्र का हवाई सर्वेक्षण किया. जंगलों में आग लगाने वालों के खिलाफ सख़्त कार्रवाई करने और वनाग्नि पर नियंत्रण करने के लिए हम निरंतर कार्य कर रहे हैं.

 बता दें कि उत्तराखंड के जंगलों में लगी आग ने विकराल रूप ले लिया है. कुमाऊं में जंगल धधक रहे हैं. आग की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं. पिछले 24 घंटे में कुमाऊं के जंगलों में 26 जगह पर आग लगी है. पूरे प्रदेश में 31 जगह पर जंगलों में आग लगने की घटना हुई हैं, जिसमें सर्वाधिक आग लगने की घटना कुमाऊं में 26 स्थान पर हुई. हालांकि गढ़वाल मंडल में कोई भी घटना नहीं हुई.