Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

और देखें
वेब स्टोरी

iPhone 16 को सिर्फ 10 मिनच में मंगाए घर, आज से शुरू हुई सेल

Apple के नए iPhone 16 की बिक्री आज से भारत में शुरू हो गई है, और अब ग्राहकों को लंबी लाइनों में लगने की जरूरत नहीं है। BigBasket और Blinkit जैसे क्विक कॉमर्स प्लेटफॉर्म्स पर आप iPhone 16 को सिर्फ 10 मिनट में अपने घर पर मंगा सकते हैं। 

iPhone 16 को सिर्फ 10 मिनच में मंगाए घर, आज से शुरू हुई सेल

ऐपल के आईफोन 16 सीरीज की बिक्री आज (20 सितंबर) से भारत में शुरू हो गई है। आज सुबह से ही दिल्ली और मुंबई स्थित ऐपल स्टोर पर नए आईफोन को खरीदने के लिए ग्राहकों की लंबी लाइन देखने को मिली है।

ये भी पढ़े-

10 मिनट में मिल रही iPhone 16 की डिलीवरी

हालांकि, आप लंबी लाइनों में खड़े हुए बिना भी केवल कुछ मिनटों में आईफोन 16 को अपने घर मंगा सकते हैं। बिगबास्केट और ब्लिंकिट दोनों ही क्विक कॉमर्स प्लेटफॉर्म अपने ग्राहकों को यह सुविधा दे रही हैं। टाटा के स्वामित्व वाली बिगबास्केट iPhone 16 की 10 मिनट की डिलीवरी की पेशकश कर रही है।

टाटा के क्रोमा के साथ साझेदारी करके बिगबास्केट ने इलेक्ट्रॉनिक्स बाजार में भी अपनी सेवाओं का विस्तार किया है, जिससे ग्राहक अब किराने के सामान के साथ-साथ स्मार्टफोन, लैपटॉप और अन्य गैजेट भी 10 मिनट में अपने घर ऑर्डर कर सकते हैं।

iPhone की डिलीवरी

बता दें कि यह पहली बार है, जब बिगबॉस्केट ने इस तरह से iPhone की डिलीवरी शुरू की है। बिगबास्केट एकमात्र ऐसी कंपनी नहीं है, जो आईफोन 16 की तेज डिलीवरी की पेशकश कर रही है। बिगबास्केट की प्रतिस्पर्धी कंपनी ब्लिंकिट भी यूनिकॉर्न स्टोर के साथ मिलकर 10 मिनट के भीतर आईफोन 16 की डिलीवरी करने का वादा कर रही है।

iPhone 16 पर मिल रही ऑफर्स 

कंपनी iPhone 16 और iPhone 16 प्लस पर आकर्षक ऑफर्स दे रही है। ब्लिंकिट पर, SBI, ICICI या कोटक क्रेडिट कार्ड का उपयोग करने वाले ग्राहक 5,000 रुपये का कैशबैक भी पा सकते हैं।

ब्लिंकिट के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) अलबिंदर ढींढसा ने बताया है कि नए आईफोन को ब्लिंकिट से मांगने की सुविधा फिलहाल दिल्ली, मुंबई, पुणे और बेंगलुरु में उपलब्ध है। बिगबॉस्केट यह सुविधा बेंगलुरु, दिल्ली और मुंबई में दे रही है।