Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

और देखें
वेब स्टोरी

राधिका मर्चेंट का लहंगा तैयार करने वाली जयश्री बर्मन कौन हैं?

Radhika Merchant Subh Aashirwad Ceremony Lehenga: राधिका मर्चेंट ने आशीर्वाद सेरेमनी में जो लहंगा पहना वो इसलिए भी काफी खास रहा कि उनमें इंसानियत को बखूबी दर्शाया गया था। लहंगे में कई सारे कमल के फूलों की पेंटिंग बनाई गई थी, जो एक बगीचे की तरफ इशारा कर रही थी।

राधिका मर्चेंट का लहंगा तैयार करने वाली जयश्री बर्मन कौन हैं?
Radhika Merchant Subh Aashirwad Ceremony Lehenga

Radhika Merchant Subh Aashirwad Ceremony Lehenga: और राधिका मर्चेंट की आशीर्वाद सेरेमनी भी शादी और बाकी समारोह की तरह ही काफी खास रही। इस मौके पर देश और विदेश के कई दिग्गज शामिल हुए। बॉलीवुड स्टार्स से लेकर हॉलीवुड स्टार्स ने अपने इंडियन लुक से फैंस की अटेंशन लूटने में कोई कसर नहीं छोड़ी।

राधिका की ग्रैंड एंट्री

शुभ आशीर्वाद सेरेमनी में अंबानी परिवार की छोटी बहू राधिका मर्चेंट ने ग्रैंड एंट्री ली। आशीर्वाद सेरेमनी के खास मौके पर मिसेज अंबानी पिंक कलर का लहंगा पहना जो असली सोने के साथ बना हुआ था। लहंगे पर पेंट की मदद से हाथ से काफी सुंदर चित्रकारी की गई थी। ये चित्रकारी राधिका और अनंत की प्रेम-कहानी को दिखा रही थी। आशीर्वाद सेरेमनी के लिए राधिका मर्चेंट के इस खास लहंगे को आशीर्वाद सेरेमनी ने तैयार किया था। इसमें पेंटिंग के साथ-साथ हैंड एम्ब्रॉयडरी का काम भी था। साफ तौर पर कहा जाए तो इस खूबसूरत लहंगे को पहनकर राधिका मर्चेंट किसी अप्सरा से कम नहीं लग रही थीं। आइए जानते हैं कि कौन हैं जयश्री बर्मन जिन्होंने अंबानी परिवार की छोटी बहू के लिए इस खास लहंगे को तैयार किया था।

ये भी पढ़े

कौन हैं राधिका का लहंगा बनाने वाली जयश्री बर्मन?

आशीर्वाद समारोह के लिए राधिका मर्चेंट का लहंगा बनाने वाली दिल्ली की जयश्री बर्मन पेशे से चित्रकार और मूर्तिकार हैं, जो अपनी कला के लिए पूरे देश में काफी पॉपुलर हैं। उनकी बनाई गईं कलाकृतियां देश के हर हिस्से में लगी प्रदर्शनी की शोभा बढ़ा चुकी हैं। उनकी पेंटिंग में आपको चित्रकारी की पुरानी शैली बखूबी देखने को मिलेगी। एक इंटरव्यू में जयश्री ने बताया था कि कैनवास पर अपनी कलाकारी को उभारने के लिए उन्हें कभी पहले से तैयारी नहीं करनी पड़ी। वो अक्सर कैनवास पर रंग भरने लगती हैं। कलाकृति खुद-ब-खुद बन जाती है।

लहंगे में दिखाई दीं खास कलाकारी

राधिका मर्चेंट ने आशीर्वाद सेरेमनी में जो लहंगा पहना वो इसलिए भी काफी खास रहा कि उनमें इंसानियत को बखूबी दर्शाया गया था। लहंगे में कई सारे कमल के फूलों की पेंटिंग बनाई गई थी, जो एक बगीचे की तरफ इशारा कर रही थी। इसके अलावा कई सारे जानवर भी बने थे। इनमें हाथी को शुभ और सुंदर की प्रतीक बनाकर पेश किया गया था। साथ ही मैसेज दिया गया कि जानवरों के प्रति मन में हमेशा प्यार होना चाहिए। इस खूबसूरत लहंगे को राधिका मर्चेंट ने हीरे और पन्ने से बनी ज्वैलरी के साथ कंपलीट किया था।