Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

और देखें
वेब स्टोरी

सवाई माधोपर के दौरे पर कृषि मंत्री डॉ. किरोड़ी लाल मीणा, जन सुनवाई में सुनी जनता की समस्या

प्रदेश के कृषि मंत्री डॉ. किरोड़ी लाल मीणा आज 17 मई को सवाई माधोपुर के दौरे पर हैं. जहां उन्होंने ‘मंत्री आप के द्वार’ कार्यक्रम के तहत नगर परिषद क्षेत्र के कई इलाकों में जनसुनवाई कर आमजन की समस्याएं सुनीं और समस्याओं के समाधान का आश्वासन दिया.

सवाई माधोपर के दौरे पर कृषि मंत्री डॉ. किरोड़ी लाल मीणा, जन सुनवाई में सुनी जनता की समस्या

प्रदेश के कृषि मंत्री डॉ. किरोड़ी लाल मीणा आज 17 मई को सवाई माधोपुर के दौरे पर हैं. जहां उन्होंने ‘मंत्री आप के द्वार’ कार्यक्रम के तहत नगर परिषद क्षेत्र के कई इलाकों में जनसुनवाई कर आमजन की समस्याएं सुनीं और समस्याओं के समाधान का आश्वासन दिया.

इस दौरान कृषि मंत्री डॉ. किरोड़ी लाल ने दशहरा मैदान, हाउसिंग बोर्ड,  विनोबा बस्ती, आलनपुर समेत कई इलाकों में लोगों से मुलाकात की और लोगों की समस्याओं को सुना. साथ ही सम्बन्धित अधिकारियों को समस्याओं के समाधान के निर्देश दिए. जनसुनवाई कार्यक्रम के दौरान रैबारी समाज के लोगों ने कृषि मंत्री को अपनी समस्या से अवगत कराया.

रैबारी समाज के लोगों ने कहा कि उनके पास रहने को घर नहीं है, जमीन नहीं है. जिस पर कृषि मंत्री ने ऐसे कुल तीस परिवारों को जल्द ही नगर परिषद से पट्टे जारी करवाने का आश्वासन दिया. इसी के साथ ही प्रत्येक परिवार को दस हजार रुपए का आर्थिक संबल स्वंय की ओर से देने की घोषणा की.

बता दें कि इससे पहले कृषि मंत्री ने सवाई माधोपुर विधानसभा के ग्रामीण इलाकों में मंत्री आपके द्वार कार्यक्रम चलाया था. जिसके तहत उन्होंने कई गांवों का दौरा कर लोगों की समस्याओं को जाना था और उनके समाधान के निर्देश सम्बन्धित अधिकारियों को दिए थे.

रिपोर्ट- बजरंग सिंह