Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

और देखें
वेब स्टोरी

Ajmer news: गालियां बकोगे तो फूल नहीं बरसेंगे, बहराइच हिंसा पर सरवर चिस्ती ने दिया बड़ा बयान, पढ़िए पूरी खबर

बहराइच से 30 किलोमीटर दूर महसी तहसील के महाराजगंज कस्बे में दुर्गा विसर्जन के दौरान हिंसा भड़क उठी। डीजे पर गाने बजाए जा रहे थे।

Ajmer news: गालियां बकोगे तो फूल नहीं बरसेंगे, बहराइच हिंसा पर सरवर चिस्ती ने दिया बड़ा बयान, पढ़िए पूरी खबर

रामगोपाल की हत्या के मामले में उद्योगपति अंजुमन कमेटी के सचिव सरवर चिश्ती ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि अगर लोग मुसलमानों के घरों के सामने उन्हें गाली देंगे तो फूल नहीं खिलेंगे। इंडस्ट्री में यही हुआ है। दादियों को गाली दी जा रही है। क्रश घर से हरे झंडे लहराते हुए निकल रहे हैं।

ये भी पढ़िए-  

चिश्ती ने कहा कि अगर मुसलमानों को गाली दी जा रही है तो फूल नहीं बरसेंगे। उन्होंने कुदरत के नियम का हवाला देते हुए कहा कि आप घर में घुसकर हमारे धर्म और हमारे लोगों को गाली देंगे और फिर चाहेंगे कि मुसलमान प्रतिक्रिया न करें और फिर जब वे प्रतिक्रिया करते हैं तो उनके खिलाफ कार्रवाई करने वालों को मीडिया नहीं दिखता और प्रतिक्रिया करने वालों को मीडिया दिखता है। उन्होंने कहा कि अगर हिंदुओं की भीड़ मुसलमानों के घरों के सामने भड़काऊ नारे लगाएगी तो मुसलमान भी चुप नहीं बैठेंगे। लॉरेंस बिश्नोई का जिक्र करते हुए चिश्ती ने कहा कि उनके लोग मुस्लिम नेता को निशाना बना रहे हैं। मुसलमान धर्म और पैगंबर का अपमान बर्दाश्त नहीं करेंगे। उन्होंने कहा कि अगर मोहन भागवत हिंदुओं को एकजुट होने के लिए कह रहे हैं तो अल्पसंख्यक भी हिंदुओं के खिलाफ एकजुट हो जाएंगे। मुसलमान कायर नहीं हैं, वे डरेंगे नहीं।

बहराइच हिंसा में राम गोपाल की मौत

बहराइच से 30 किलोमीटर दूर महसी तहसील के महाराजगंज कस्बे में दुर्गा विसर्जन के दौरान हिंसा भड़क उठी। डीजे पर गाने बजाए जा रहे थे। इसे लेकर दो गुटों में झड़प हो गई। हिंसा में युवक राम गोपाल मिश्रा की मौत हो गई। उसका एक वीडियो भी वायरल हुआ, जिसमें वह छत से दूसरे धर्म का झंडा फाड़ता नजर आ रहा है। हिंसा कर रहे लोगों को हटाने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज किया था।

सोमवार को राम गोपाल का अंतिम संस्कार किया गया। इससे पहले हजारों की भीड़ सड़कों पर उतर आई थी। उनके हाथों में लाठियां थीं। भीड़ ने दूसरे समुदाय की दुकानों, घरों और वाहनों को निशाना बनाया और तोड़फोड़ कर आग लगा दी।

भीड़ ने गांवों में घरों को भी निशाना बनाया। हालात पर काबू पाने के लिए एडीजी और एसटीएफ चीफ अमिताभ यश मौके पर पहुंचे। बहराइच हिंसा मामले में 11 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है।