Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

और देखें
वेब स्टोरी

आगे चल रहे ट्रक में घुसी बस, 4 की मौत 12 घायल, मौके पर से बस चालक हुआ फरार

भरतपुर। आगरा-जयपुर नेशनल हाईवे पर हलैना के पास एक उत्तर प्रदेश की बस आगे चल रहे ट्रक से तेज रफ्तार में जा टकराई। दुर्घटना इतनी भीषण थी कि बस में सवार 4 लोगों की मौत हो गई। जबकि 12 यात्री घायल हो गए। घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया है। वहीं दुर्घटना के बाद बस चालक मौके से फरार हो गया।

This browser does not support the video element.

भरतपुर। आगरा-जयपुर नेशनल हाईवे पर हलैना के पास एक उत्तर प्रदेश की बस आगे चल रहे ट्रक से तेज रफ्तार में जा टकराई। दुर्घटना इतनी भीषण थी कि बस में सवार 4 लोगों की मौत हो गई। जबकि 12 यात्री घायल हो गए। घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया है। वहीं दुर्घटना के बाद बस चालक मौके से फरार हो गया।

डीएसपी धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि हलैना बस स्टैंड के पास एक यूपी नंबर की बस आगे चल रहे ट्रक से जा टकराई। दुर्घटना में बस का आगे का एक तरफ का हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। दुर्घटना में 4 लोगों की मौत हो गई। जबकि 12 लोग घायल हो गए।  दुर्घटना इतनी भीषण थी कि आसपास हड़कंप मच गया। बस में सवार यात्रियों में चीखपुकार मच गई।सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पास में मौजूद लोगों ने दौड़कर पुलिस के साथ मिलकर बस में फंसे घायल यात्रियों को बाहर निकाला। घायलों को स्थानीय अस्पताल और आरबीएम अस्पताल में भेजा गया है।

डीएसपी धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि दुर्घटना के बाद से बस चालक फरार है। संभवतः बस चालक या तो नशे में था या उसे नींद की झपकी लग गई, जिसकी वजह से यह हादसा हुआ। फिलहाल दुर्घटनाग्रस्त बस को क्रेन की मदद से हाईवे से हटा दिया गया है। घायलों का उपचार कराया जा रहा है।

मरने वाली चारों महिला

हलैना थाना एसएचओ बृजेंद्र शर्मा ने बताया कि बस उत्तर प्रदेश रोडवेज की है जो कि अलीगढ़ से जयपुर जा रही थी। दुर्घटना में मारने वाली चारों महिला यात्री हैं, जिनकी फिलहाल पहचान की जा रही हैं। वहीं 13 यात्री घायल हुए हैं, जिनमें नितिजा, रामू, संतोष, सूर्यप्रताप, राजू, मोहित, पप्पू, जीतेंद्र, सुमित, तेजवीर शामिल हैं। घायलों में 3 साल की बच्ची और एक साल का बच्चा भी है। सभी घायल यात्री उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ क्षेत्र के हैं।

रिपोर्ट: सुधीर पाल