Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

और देखें
वेब स्टोरी

Dholpur News: जम्मू-कश्मीर में सेना का वाहन खाई में गिरा, शहीद हुए धौलपुर के रामकिशोर बघेल, गांव में छाया मातम

धौलपुर के राजाखेड़ा क्षेत्र के वीर सपूत रामकिशोर बघेल जम्मू-कश्मीर के कठुआ में सेना के वाहन के दुर्घटनाग्रस्त होने से शहीद हो गए। पठानकोट से मछेडी जा रहे वाहन के खाई में गिरने से हुए इस हादसे में सात अन्य जवान भी घायल हुए हैं। 

Dholpur News: जम्मू-कश्मीर में सेना का वाहन खाई में गिरा, शहीद हुए धौलपुर के रामकिशोर बघेल, गांव में छाया मातम

जम्मू-कश्मीर में शुक्रवार को एक दुखद हादसे में धौलपुर जिले के राजाखेड़ा के लाल, रामकिशोर बघेल, ने देश की सेवा करते हुए अपने प्राणों की आहुति दे दी। सेना का वाहन पठानकोट से जम्मू-कश्मीर के मछेडी की ओर बढ़ रहा था, जब कठुआ इलाके में वह गहरी खाई में गिर गया। इस हादसे में रामकिशोर बघेल शहीद हो गए, जबकि सात अन्य जवान घायल हो गए, जिनका उपचार पंजाब के सेना बेस अस्पताल में चल रहा है।

ये भी पढ़े-

शहीद होने की खबर से गांव में छाया मातम

शहीद रामकिशोर बघेल के शहीद होने की खबर मिलते ही उनके गांव, दूल्हा राय का घेर, में शोक की लहर दौड़ गई। बड़ी संख्या में ग्रामीण, पुरुष और महिलाएं उनके घर पहुंचकर परिवार को सांत्वना देने लगे। शहीद की मां, बर्फी देवी, जो घर में अकेली थीं, यह खबर सुनकर सदमे में आ गईं। ग्रामीण महिलाएं उन्हें ढांढस बंधाने का प्रयास कर रही हैं।

अंतिम विदाई में मनीष मीणा भी रहेंगे मौजूद 

शहीद रामकिशोर बघेल की पार्थिव देह शनिवार दोपहर तक गांव पहुंचने की उम्मीद है। क्षेत्रीय प्रशासन और सेना के अधिकारियों ने अंतिम संस्कार की तैयारियों को लेकर परिवार से समन्वय कर लिया है। शहीद की अंतिम विदाई में सैनिक कल्याण बोर्ड के अधिकारी और एसडीएम मनीषा मीणा भी मौजूद रहेंगे।

परिवार में छाया गहरा शोक 

रामकिशोर बघेल की उम्र मात्र 25 वर्ष थी और उनका विवाह लगभग 10 महीने पहले उत्तर प्रदेश के सीमावर्ती गांव जरारी, फतेहाबाद की पूजा से हुआ था। उनके पिता और भाई पानीपत में रहते हैं, जबकि गांव में उनकी मां अकेली रहती थीं। इस दुखद घटना ने दोनों परिवारों को गहरे शोक में डुबो दिया है। गांव में मातम का माहौल है और सभी उनकी शहादत पर गर्व के साथ उन्हें अंतिम विदाई देने की तैयारी कर रहे हैं।