जैसलमेर की ओर जा रही कार होटल की दीवार से टकराई, घूमने जा रहे चार दोस्त गंभीर रूप से घायल
लाठी क्षेत्र में जैसलमेर घूमने जा रहे चार दोस्तों की कार एक बैल से टकराकर पास के होटल की दीवार में घुस गई। हादसे में चारों दोस्त गंभीर रूप से घायल हो गए, जबकि बैल की मौके पर ही मौत हो गई। ग्रामीणों और पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया, जहां से उन्हें गंभीर हालत में पोकरण रेफर किया गया।
शनिवार की शाम को एक दर्दनाक हादसे में चार दोस्त गंभीर रूप से घायल हो गए, जब उनकी कार एक बैल से टकराने के बाद अनियंत्रित होकर पास के होटल की दीवार में जा घुसी। हादसा लाठी क्षेत्र के गंगाराम की ढाणी के पास राष्ट्रीय राजमार्ग 11 पर हुआ। बताया जा रहा है कि अलवर जिले के बहरोड़ जाखराणा गांव के निवासी कैलाश (30), रोहित कुमार (24), ऋषि (28) और मनोज (32) अपनी कार में जैसलमेर की ओर घूमने जा रहे थे, तभी अचानक उनकी गाड़ी के सामने सड़क पार कर रहा एक बैल आ गया।
ये भी पढ़ें -
टक्कर के बाद संतुलन खो बैठी कार
कार की गति इतनी तेज थी कि टक्कर के तुरंत बाद वह अपना संतुलन खो बैठी और सड़क किनारे बने एक होटल की दीवार में जा टकराई। इस हादसे में कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई और चारों दोस्तों को गंभीर चोटें आईं। वहीं, टक्कर से बैल की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।
ग्रामीणों ने घायलों की मदद् की
घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय समाजसेवी कपिल विश्नोई, विनोद फौजी, अनिल विश्नोई और 108 एम्बुलेंस चालक भवानी सिंह, EMT महिपाल बिश्नोई सहित कई ग्रामीण मौके पर पहुंचे। घायलों को कार से बाहर निकालने में सभी ने मिलकर मदद की और प्राथमिक चिकित्सा के लिए लाठी अस्पताल भेजा। अस्पताल में डॉक्टरों ने सभी घायलों की स्थिति गंभीर देख कर उन्हें पोकरण के लिए रेफर कर दिया।
घटना की सूचना मिलते ही लाठी पुलिस के सहायक उपनिरीक्षक भेराराम सेन, बद्रीनारायण पालीवाल और अन्य पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे और क्षतिग्रस्त वाहन को कब्जे में ले लिया। पुलिस ने घायलों के बयान लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।