Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

और देखें
वेब स्टोरी

Churu News: राजस्थान में बीजेपी सदस्यता अभियान मिशन हुआ फेल, 20 फीसदी तक आंकड़ा पहुंचना हुआ मुश्किल, जानिए पूरी खबर

इसीलिए शायद राजस्थान प्रदेश भाजपा ने समीक्षा बैठक आयोजित कर दूसरे चरण में सदस्यता अभियान को गंभीरता से लेने और लक्ष्य हासिल करने के निर्देश दिए हैं। इसी क्रम में आज चूरू जिले के कार्यकर्ताओं की बैठक आयोजित की गई जिसमें पूर्व नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़, कैबिनेट मंत्री अविनाश गहलोत, राज्य मंत्री वासु चावला सहित पार्टी के अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।

Churu News: राजस्थान में बीजेपी सदस्यता अभियान मिशन हुआ फेल, 20 फीसदी तक आंकड़ा पहुंचना हुआ मुश्किल, जानिए पूरी खबर

राजस्थान में भाजपा के सदस्यता अभियान की धीमी गति आम आदमी के मोहभंग की वजह से नहीं है। या यूं कहें कि सदस्यता अभियान को लेकर कार्यकर्ताओं में उत्साह नहीं है। राजस्थान की बात करें तो अभियान में 1 करोड़ 25 लाख सदस्य बनाने का लक्ष्य रखा गया था लेकिन करीब एक महीना बीत जाने के बाद भी सिर्फ 25 लाख सदस्य ही बन पाए हैं। जो कुल लक्ष्य का सिर्फ 20 फीसदी है। यहां बता दें कि विधानसभा और लोकसभा में भाजपा का प्रदर्शन बेहद खराब रहा है। घटते वोट बैंक का भी अभियान पर असर पड़ना तय है।

इसे भी पढ़िये - 

इसीलिए शायद राजस्थान प्रदेश भाजपा ने समीक्षा बैठक आयोजित कर दूसरे चरण में सदस्यता अभियान को गंभीरता से लेने और लक्ष्य हासिल करने के निर्देश दिए हैं। इसी क्रम में आज चूरू जिले के कार्यकर्ताओं की बैठक आयोजित की गई जिसमें पूर्व नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़, कैबिनेट मंत्री अविनाश गहलोत, राज्य मंत्री वासु चावला सहित पार्टी के अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।

सदस्यता अभियान में खराब प्रदर्शन के पर सवाल

बैठक के दौरान सरदारशहर में सदस्यता अभियान में खराब प्रदर्शन के सवाल पर राजेंद्र सोनी ने दबी जुबान में विधानसभा चुनाव को लेकर कार्यकर्ताओं में व्याप्त असंतोष का भी जिक्र किया, लेकिन खुलकर न बोलते हुए असंतुष्टों को मध्यस्थता के जरिए शांत करने की गुहार भी सुनी गई। यहां बता दें कि विधानसभा चुनाव के समय सरदारशहर से पूर्व विधायक अशोक पींचा और प्रहलाद सराफ ने टिकट की मांग की थी, लेकिन राजकुमार रिणवा को टिकट मिलने के बाद असंतोष और नाराजगी अभी तक दूर नहीं हो पाई है। वहीं राजकुमार रिणवा ने निजी कारणों से व्यस्तता का हवाला देते हुए जल्द ही अभियान को गति देने की बात कही।

पूर्व नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने सदस्यता अभियान को लेकर पूछे गए सवाल पर सफाई देते हुए कहा कि दूसरे चरण में शत-प्रतिशत लक्ष्य हासिल कर लिया जाएगा। साथ ही उन्होंने दावा किया कि इसमें चूरू जिला अव्वल रहेगा। हरियाणा चुनाव को लेकर भी राठौड़ ने दावा किया कि भाजपा सरकार बनाएगी।

अगर चूरू जिले की बात करें तो चूरू राजस्थान में 16वें स्थान पर है, यहां छह विधानसभा क्षेत्रों में केवल एक विधायक भाजपा का है।

रिपोर्ट : कौशल शर्मा