Churu News: नगर परिषद का अतिक्रमण पर चला ‘पीला पंजा’, कार्रवाई को देख व्यापारियों में मचा हड़कंप,
अवैध अतिक्रमण पर पीला पंजा चलते देख सड़क किनारे बैठे व्यापारियों में हड़कंप मच गया। नगर परिषद की कमिश्नर अभिलाषा सिंह ने बताया कि जिला कलेक्टर के निर्देशानुसार आपणी योजना से कलेक्ट्रेट सर्किल तक अतिक्रमण हटाने का अभियान चलाया जा रहा है।
चूरू में नगर परिषद द्वारा अवैध अतिक्रमण हटाने की आज कार्रवाई की गई। इस दौरान पुलिस जाब्ते के साथ नगर परिषद की टीम ने आपणी योजना से लेकर कलेक्टर सर्किल तक तक अवैध अतिक्रमण हटाया जाने की कार्रवाई शुरू की गई। आज आपणी योजना से पंखा सर्किल तक अतिक्रमण हटाया गया।
इसे भी पढ़िये -
सड़क किनारे बैठे व्यापारियों में हड़कंप
अवैध अतिक्रमण पर पीला पंजा चलते देख सड़क किनारे बैठे व्यापारियों में हड़कंप मच गया। नगर परिषद की कमिश्नर अभिलाषा सिंह ने बताया कि जिला कलेक्टर के निर्देशानुसार आपणी योजना से कलेक्ट्रेट सर्किल तक अतिक्रमण हटाने का अभियान चलाया जा रहा है। आज और कल तक चलने वाले दो दिवसीय अभियान के तहत दोनों तरफ की सड़क को अतिक्रमण मुक्त किया जाएगा। इस अभियान की शुरू हुई कार्रवाई के बाद कुछ दुकानदारों ने स्वयं ही अपना बाहर पड़ा सामान और अतिक्रमण हटाया है। जिन्होंने नहीं हटाया है वो हमारी टीम द्वारा हटाया जा रहा है।
मौके पर आलाधिकारी रहे मौजूद
इस दौरान मौके पर नगर परिषद कमिश्नर अभिलाषा सिंह, कोतवाली थानाधिकारी मुकुट बिहारी, नगर परिषद के एईएन रवि राघवानी व सफाई निरीक्षक मुकेश कुमार, मनीराम डाबी सहित परिषद के कर्मचारी व पुलिस जाब्ता मौजूद रहा।
रिपोर्ट- कौशल शर्मा