Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

और देखें
वेब स्टोरी

एसपी की सराहनीय पहल, तेज धूप में ड्यूटी दे रहे ट्रैफिक पुलिस जवानों को पिलाई छाछ

कोटा में तेज गर्मी में ड्यूटी दे रहे जवानों की हौसला अफजाई करने के लिए कोटा शहर पुलिस अधीक्षक डॉ अमृता दुहन ट्रैफिक जवानों के बीच पहुंची और उनको छाछ का वितरण किया. कोटा शहर के विभिन्न पॉइंट्स पर ट्रैफिक जवान भरी दोपहर में ड्यूटी दे रहे हैं. 

एसपी की सराहनीय पहल, तेज धूप में ड्यूटी दे रहे ट्रैफिक पुलिस जवानों को पिलाई छाछ

कोटा में तेज गर्मी में ड्यूटी दे रहे जवानों की हौसला अफजाई करने के लिए कोटा शहर पुलिस अधीक्षक डॉ अमृता दुहन ट्रैफिक जवानों के बीच पहुंची और उनको छाछ का वितरण किया. कोटा शहर के विभिन्न पॉइंट्स पर ट्रैफिक जवान भरी दोपहर में ड्यूटी दे रहे हैं. ऐसे में जवानों में पानी की कमी और डिहाइड्रेशन जैसी समस्याएं भी हो जाती हैं. इसको देखते हुए कोटा सिटी एसपी डॉक्टर अमृता दुहन कई ट्रैफिक प्वाइंट पर ड्यूटी दे रहे जवानों के बीच पहुंची, उनकी हौसला अफजाई की और जवानों को छाछ का वितरण किया.

इस दौरान एडिशनल एसपी हेडक्वार्टर संजय शर्मा सहित कई पुलिस अधिकारी भी उनके साथ मौजूद रहे. एसपी डॉ अमृता दुहन ने कहा कि तेज गर्मी में जवान ड्यूटी दे रहे हैं. शरीर में पानी की कमी हो जाती है. ऐसे में जवानों को दिन में दो बार छाछ के वितरण की व्यवस्था की गई है.