Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

और देखें
वेब स्टोरी

स्वतंत्रता दिवस के दिन घर में अकेली लड़की की हत्या, सांसद हनुमान बेनीवाल ने सीएम पर बोला हमला, कही ये बड़ी बात

Rajasthan News: राजस्थान के केकड़ी जिले में स्वतंत्रता दिवस की शाम घर में अकेली लड़की की हत्या कर दी गई. जिसके बाद सांसद बेनीवाल ने सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए सीएम भजनलाल शर्मा पर हमला बोला.

स्वतंत्रता दिवस के दिन घर में अकेली लड़की की हत्या, सांसद हनुमान बेनीवाल ने सीएम पर बोला हमला, कही ये बड़ी बात
फाइल फोटो

राजस्थान के केकड़ी जिले में 15 अगस्त की शाम को सड़क पर 18 साल की लड़की का शव मिलने हंगामा हड़कंप मच गया है. ये घटना मेवदा खुर्द गांव की है. जहां शव मिलने गांव के रहने वाले सैकड़ों जाट जमा होगे और हंगामा करने लगे. मामला इतना बढ़ गया कि इसमें सांसद हनुमान बेनावाल को आना पड़ा. जिन्होंने गांव वालों के समझाया और मामला शांत किया. 

घर में अकेली थी मृतक लड़की

मृतक गांव की ही रहने वाली पूजा जाट थी. पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक. 15 अगस्त की दोपहर को पूजा अपने घर में अकेली थी. इसके परिवार वाले घर के पास ही के देवनारायण जी मंदिर में शिव जी की सहस्त्रधारा में शामिल होने गए थे. जब परिवार वाले घर वापस आए तो पूजा घर में कही भी नहीं मिली. जिसके बाद लड़की ढूंढा गया तो खेत जाने वाले रास्त में पूजा की लाश मिली. गांव वालों ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना मिलते ही पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंचा और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.   

सांसद ने एसपी और डीजीपी से फोन में की बात

सांसद हनुमान बेनीवाल ने एक्स में पोस्ट कर घटना के बारे में लिखा, 'मेवदा खुर्द गांव में जाट समाज की एक बालिका की हत्या हो जाने की जानकारी संज्ञान में आई है. स्थानीय लोगों के अनुसार, जिस बालिका की हत्या हुई है उसके साथ हत्या से पहले अन्य जघन्य अपराध भी घटित होने की आशंका व्यक्त की गई है. मैंने राजस्थान पुलिस के महानिदेशक व केकड़ी के जिला पुलिस अधीक्षक से फोन नी बात करके मामले का गहनता से अनुसंधान करने और दोषी-आरोपियों के खिलाफ जल्द से जल्द कठोरतम कानूनी कार्रवाई करने के संदर्भ में बात की है.'

सांसद हनुमान बेनीवाल ने सीएण को घेरा

सांसद हनुमान बेनीवाल ने अपने पोस्ट में सीएम भजनलाल शर्मा को घेरते हुए आगे लिखा, मैं मुख्यमंत्री से पूछना चाहता हूं कि आखिर अपराधों पर कब लगाम लगेगा? सत्ता में आने से पहले कानून व्यवस्था को लेकर जो दावे आपकी पार्टी ने किए, उन सभी बातों को आपने सत्ता में आते ही भुला दिया. सड़कों पर बहन-बेटियां सुरक्षित नहीं हैं. प्रदेश में जो माहौल बना हुआ है, उससे लग रहा है कि अपराधियों में कानून का कोई भय नहीं रहा. इसलिए इस तरह के जघन्य अपराध हर रोज प्रदेश में हो रहे हैं! मुख्यमंत्री को प्रदेश की कानून व्यवस्था के संबंध में धरातल की वास्तविक जानकारी लेने की जरूरत है!'