किरोड़ी लाल मीणा ने चुनाव प्रचार छोड़ टंकी पर चढ़कर की युवकों से बात, दिया आश्वासन फिर 50 घंटे बाद युवक उतरे नीचे!
राजस्थान में बीते तीन दिनों से दो युवक टंकी पर चढ़े थे। SI इंस्पेक्टर भर्ती को रद्द करने की मांग को लेकर दो बेरोजगार युवक जयपुर के हिम्मतनगर में पानी की टंकी पर चढ़ गए थे। जिसके बाद बीजेपी सरकार के कैबिनेट मंत्री किरोड़ी लाल मीणा अपना चुनावी क्षेत्र छोड़कर आनन-फानन में वहां पहुंचे और करीब आधे घंटे तक टंकी पर चढ़कर बेरोजगार युवकों से बात की और दोनों बेरोजगार युवक टंकी से नीचे उतर गए।
राजस्थान में इन दिनों उप-चुनाव की धूम है, लेकिन इसी बीच सब इंस्पेक्टर भर्ती को रद्द करने की मांग को लेकर बीते तीन दिनों से दो बेरोजगार युवक जयपुर के हिम्मतनगर में पानी की टंकी पर चढ़ गए थे। जिसके बाद बीजेपी सरकार के कैबिनेट मंत्री को चुनाव क्षेत्र छोड़कर जयपुर पहुंचे और खुद टंकी पर जाकर युवकों से बात करके 50 घंटे से ऊपर चढ़ें युवकों को नीचे उतारा।
50 घंटे बाद युवक उतरे टंकी से नीचे
राजस्थान में बीते तीन दिनों से दो युवक टंकी पर चढ़े थे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, SI इंस्पेक्टर भर्ती को रद्द करने की मांग को लेकर दो बेरोजगार युवक जयपुर के हिम्मतनगर में पानी की टंकी पर चढ़ गए थे। जिसके बाद बीजेपी सरकार के कैबिनेट मंत्री किरोड़ी लाल मीणा अपना चुनावी क्षेत्र छोड़कर आनन-फानन में वहां पहुंचे और करीब आधे घंटे तक टंकी पर चढ़कर बेरोजगार युवकों से बात की और दोनों बेरोजगार युवक टंकी से नीचे उतर गए।
किरोड़ी लाल मीणा ने कही सीएम से बातचीत की बात
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, दोनों ही युवक सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा में अभ्यर्थी थे और सिर्फ कुछ नंबरों की वजह से सेलेक्ट नहीं हुए थे। बताया जा रहा है कि मंत्री किरोड़ी लाल मीणा ने कहा कि प्रदेश में जैसे ही उपचुनाव संपन्न होंगे, उसके बाद 14 नवंबर को वो खुद मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से मिलेंगे। और भर्ती रद्द करने की मांग रखेंगे।
किरोड़ी लाल मीणा खुद पहुंचे टंकी तक
दोनों युवकों को नीचे उतारने की खूब कोशिश की गई। लेकिन कोई भी आश्वासन काम नहीं आया। जिसके बाद किरोड़ी लाल मीणा खुद टंकी पर चढ़े और करीब आधे घंटे तक बेरोजगार युवकों से बात करके साथ नीचे आए। वो AHLP (एयर हाइड्रोलिक लैडर प्लेटफार्म) से ऊपर गए। आपको बता दें, युवकों को टंकी से उतरने के बाद एंबुलेंस से अस्पताल भेजा गया।