राजाखेड़ा में आधे घंटे तक होती रही सूखी ओलावृष्टि, बड़े बड़े आकर के गिरे ओले
धौलपुर जिले के राजाखेड़ा क्षेत्र में सोमवार शाम तेज हवाएं शुरू होने के साथ- साथ सूखी ओलावृष्टि भी देखने को मिली।
Edited By: Sushil Shukla
Publish Time:
धौलपुर जिले के राजाखेड़ा क्षेत्र में सोमवार शाम तेज हवाएं शुरू होने के साथ- साथ सूखी ओलावृष्टि भी देखने को मिली। जहाँ लगभग आधे घण्टे तक बड़े बड़े आकार के सूखे ओले गिरे। राजाखेड़ा शहरी क्षेत्र में हल्की बारिश शुरू हुई, जिसके साथ हल्के- हल्के ओले गिरना शुरू हो गए।
कई इलाकों में हुई ओलावृष्टि
बारिश राजाखेड़ा के नजदीकी नाहिला, देवखेड़ा, छीतापुरा, कुम्हरपुरा, बिचोला, समौना सहित क्षेत्र के कई गांवों भयंकर ओलावृष्टि देखने को मिली। जहाँ लगभग आधे घण्टे बिना बारिश के सूखे ओले गिरते दिखे। वहीं राजाखेड़ा के कई गांव में बड़े आकार का ओला भी देखने को मिला। गिरते ओले देख लोग हैरत में पड़ गये