करौली में ‘क्रिटिकल केयर ब्लॉक’ का शिलान्यास, उम्मीद की नई किरण, स्वास्थ्य सेवाओं में नया अध्याय
इस अवसर पर करौली में आयोजित कार्यक्रम में उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी मुख्य अतिथि रहीं। उन्होंने कहा कि धनतेरस के शुभ अवसर पर प्रधानमंत्री द्वारा देशभर में विभिन्न स्वास्थ्य योजनाओं का शुभारंभ किया गया है।
करौली। नवें आयुर्वेद दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए करौली जिला मेडिकल कॉलेज समेत राजस्थान के आठ जिलों में 'क्रिटिकल केयर ब्लॉक' का शिलान्यास किया। 23.75 करोड़ की लागत से बनने वाले इस ब्लॉक से गंभीर बीमारियों और दुर्घटनाग्रस्त लोगों को स्थानीय स्तर पर ही विश्वस्तरीय चिकित्सा सुविधाएं मिल सकेंगी। इससे मरीजों को रेफर करने की आवश्यकता कम होगी।
इसे भी पढ़िये –
स्वास्थ्य का नया केंद्र: करौली
इस अवसर पर करौली में आयोजित कार्यक्रम में उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी मुख्य अतिथि रहीं। उन्होंने कहा कि धनतेरस के शुभ अवसर पर प्रधानमंत्री द्वारा देशभर में विभिन्न स्वास्थ्य योजनाओं का शुभारंभ किया गया है। आधुनिक सुविधाओं से युक्त ये क्रिटिकल केयर ब्लॉक करौली और आसपास के क्षेत्रों के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करेगा और प्रदेश के स्वास्थ्य ढांचे को मज़बूत करेगा। ये प्रधानमंत्री के मार्गदर्शन और मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में अंतिम व्यक्ति तक उत्तम स्वास्थ्य सेवाएं पहुंचाने के संकल्प को साकार करेगा।
मिलेगा बेहतर इलाज
उपमुख्यमंत्री ने बताया कि इस क्रिटिकल केयर यूनिट में विश्वस्तरीय सुविधाएं, सभी आवश्यक उपकरण, विशेषज्ञ डॉक्टर और स्टाफ उपलब्ध होंगे ताकि मरीजों को समय पर उपचार मिल सके। इससे उन्हें इलाज के लिए ज़िले से बाहर नहीं जाना पड़ेगा।
कई नेता और अधिकारी रहे मौजूद
इस कार्यक्रम में सांसद भजनलाल जाटव, विधायक दर्शन सिंह गुर्जर, विधायक हंसराज मीणा, जिला प्रभारी सचिव आशुतोष एटी पेडनेकर, जिला कलेक्टर नीलाभ सक्सेना, पुलिस अधीक्षक बृजेश ज्योति उपाध्याय, पूर्व विधायक रोहिणी कुमारी, राजकुमारी जाटव समेत कई अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित थे।