पत्रकार लक्ष्मीकान्त शर्मा की याद में 'रक्तदाता व समाजसेवी सम्मान समारोह' का आयोजन
समाजसेवी संस्था हेल्प इण्डिया फाउण्डेशन द्वारा कल पत्रकार स्व. लक्ष्मीकान्त शर्मा की याद में ट्रेडर्स एसो. भवन, धानमण्डी मे ‘रक्तदाता व समाजसेवी सम्मान समारोह’ का आयोजन किया गया। पत्रकार स्व.लक्षमीकान्त शर्मा की तीसरी पुण्यतिथी पर आयोजित शिविर में शहर के रक्तदाताओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया था।
श्रीगंगानगर। समाजसेवी संस्था हेल्प इण्डिया फाउण्डेशन द्वारा कल पत्रकार स्व. लक्ष्मीकान्त शर्मा की याद में ट्रेडर्स एसो. भवन, धानमण्डी मे ‘रक्तदाता व समाजसेवी सम्मान समारोह’ का आयोजन किया गया। पत्रकार स्व. लक्ष्मीकान्त शर्मा की तीसरी पुण्यतिथी पर आयोजित शिविर में शहर के रक्तदाताओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया था।
संस्था के संस्थापक विनोद राजपूत ने बताया की पत्रकार लक्ष्मीकान्त शर्मा का कोरोनाकाल मे देहान्त हो गया था। उन्होने कई समाचारपत्रों मे पत्रकार के रुप मे अपनी सेवाए दी थी। स्व. शर्मा बहुत ही संघर्षशील, मेहनती ओर मिलनसार स्वभाव के धनी थे। उनके इसी स्वभाव के कारण आज भी उन्हें याद किया जाता हे। इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्री मति करुणा चाण्डक (पूर्व सभापति), डॉ. दिपक मोन्गा (पीएमओ),डॉ. केशव कामरा(पूर्व पीएमओ), बलविन्द्र गोदारा (समाजसेवी) डॉक्टर हरीश कटारिया, प्रवीण भठेजा (समाजसेवी) थे। मुख्य अतिथियों द्वारा स्व. लक्ष्मीकान्त शर्मा के परिवार, रक्तदाताओं व समाजसेवीयो को सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया गया।
मुख्य अतिथियों ने मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए रक्तदान के महत्व के बारे में बताया। श्री मति करुणा चाण्डक ने कहा कि रक्तदान से बड़ा कोई भी दान नहीं है। किसी भी वक्त किसी भी मोड़ पर इंसान को रक्त की आवश्यकता पड़ती है। हेल्प इण्डिया फाउंडेशन ने मरीज को रक्त उपलब्ध कराने का जो बीड़ा उठाया है, वह बहुत ही नेक और प्रशंसनीय काम है।
पीएमओ दिपक मोन्गा ने कहा कि रक्त दुनिया की किसी भी फैक्ट्री में नहीं बनता है। यह इंसान के शरीर से ही मिलता है। ब्लड के महत्व का पता तब ज्यादा चलता है, जब कोई मरीज जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहा होता है। इसलिए हम सबको रक्तदान के लिए हमेशा तैयार रहना होगा। पूर्व पीएमओ केशव कामरा ने कहा कि रक्तदान से शरीर को कोई नुकसान नहीं है। जो लोग रक्तदान करने से घबराते हैं, उनसे अनुरोध है कि वह घबराए ना और रक्तदान कर कई जिंदगीयो को बचाए ।
कार्यक्रम संयोजक सोनू वर्मा ने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को समय समय पर रक्तदान करना चाहिए। दान किए हुए रक्त से किसी को जीवनदान भी मिल सकता है। इससे अप्रत्यक्ष रूप से हम किसी जरूरतमंद की जान बचाने में अपना सहयोग देते है। कार्यक्रम मे पूनम वर्मा योगा टीचर, देव सर, आशीष राठोड व लक्षमण सिंह का विशेष सहयोग रहा ।