Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

और देखें
वेब स्टोरी

Sriganganagar news: आज हर जगह इस खिलाड़ी की हो रही जय-जय कार, क्या आप जानते हैं क्यों?

गंगानगर विधायक जयदीप बिहाणी, सादुलशहर विधायक गुरवीर सिंह बराड़, जिला कलेक्टर डॉ.मंजू ने लविश को एशियाई चैंपियनशिप में शानदार प्रदर्शन करने के लिए शुभकामनाएं दी

Sriganganagar news: आज हर जगह इस खिलाड़ी की हो रही जय-जय कार, क्या आप जानते हैं क्यों?

श्रीगंगानगर जिले के खिलाड़ी लविश सहारण का नाम भला कौन नहीं जानता। आज उनकी देश में एक अलग ही पहचान है। खिलाड़ी लविश सहारण दो बार खेलों इंडिया यूथ गेम्स में गोल्ड व केडिट जूनियर नेशनल में गोल्ड मेडल जीत चुके है।

ये भी पढ़िए-

आपको बता दें वहीं इस बार खिलाड़ी लविश सहारण चयन जूडो जूनियर एशियन चैम्पियनशिप के लिए हुआ है। यह प्रतियोगिता 11 से 13 अक्टूबर तक कज़ाख़िस्तान में आयोजित होगी। 

इससे पहले भी दो बार गोल्ड मेडल जीते

जिला खेल अधिकारी डॉ. सुरेंद्र कुमार बिश्नोई ने बताया कि लविश इससे पहले भी दो बार खेलों इंडिया यूथ गेम्स में गोल्ड व केडिट जूनियर नेशनल में गोल्ड मेडल जीत चुका है। लविश गत आठ वर्षो से महाराजा गंगासिंह स्टेडियम श्रीगंगानगर में जूडो कोच जगदीप सिंह की देखरेख में नियमित रूप से अभ्यास कर रहा है।

जिले की तमाम बड़ी हस्तियों ने दी शभकामनाएं

वही आपको बता दें, जिले के विधायक गंगानगर विधायक जयदीप बिहाणी, सादुलशहर विधायक गुरवीर सिंह बराड़, जिला कलेक्टर डॉ.मंजू ने लविश को एशियाई चैंपियनशिप में शानदार प्रदर्शन करने के लिए शुभकामनाएं दी हैं। और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

रिपोर्ट अमित चौधरी