Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

और देखें
वेब स्टोरी

Rajasthan News: गोगुंदा में पैंथर का आतंक: भेड़ों का शिकार, ग्रामीण दहशत में!

राजस्थान के गोगुंदा गाँव में पैंथर के हमलों से दहशत का माहौल। पैंथर ने भेड़ों का शिकार किया है, ग्रामीणों में डर व्याप्त है। वन विभाग को सूचना दी गई है, पैंथर को पकड़ने की मांग।

Rajasthan News:  गोगुंदा में पैंथर का आतंक: भेड़ों का शिकार, ग्रामीण दहशत में!

खबर राजस्थान से है। जहां बीते कई महीनों से तेंदुएं-पैंथर का कहर जारी है। बीते दिनों उदयपुर से सटे ग्रामीण इलाकों में आदमखोर तेंदुए का आतंक था तो वहीं गोगुंदा के राणा गांव में पैंथर की दस्तक से हड़कंप मच गया। ग्रामीण पैंथर के मूमेंट से दहशत में है। वहीं, बताया जा रहा है पैंथर ने एक घर के पीछे बने बाड़े में घुसकर दो भेड़ों का शिकार कर लिया। स्थानीय लोग अकेले बाहर नहीं निकल रहे हैं। 

ये भी पढ़ें-

पहले भी हो चुके हैं अटैक

ज्यादा जानकारी देते हुए ग्रामीणों ने बताया कि गा्ंव में पहले पैंथर घुस चुका है। उस वक्त भी उसने आधा दर्जन भेड़ों का शिकार किया था.   पैंथर की लगातार मौजूदगी से ग्रामीणों में डर और दहशत का माहौल है। उन्होंने तुरंत पुलिस और वन विभाग को इसकी सूचना दी और वन विभाग से पिंजरा लगाकर पैंथर को पकड़ने की मांग की। 

गोगुंदा गांव में पैंथर की हलचल 

गौरतलब है, गोगुंदा वही क्षेत्र है जहां पहले पैंथर के हमलों में 8 लोगों की जान जा चुकी है। तब वन विभाग ने 5 पैंथरों को पकड़ने में सफलता हासिल की थी, जबकि एक पैंथर को ग्रामीणों ने मार दिया था और एक अन्य पैंथर पुलिस की गोली का शिकार हो गया था। अब पैंथर की दोबारा सक्रियता ने पूरे क्षेत्र में चिंता बढ़ा दी है। फिलहाल वन विभाग अधिकारियों को सूचना दे दी गई है।