Rajasthan News: हरियाणा-राजस्थान में छिड़ी 'चालान' की जंग, 50 रुपये की टिकट पर मचा बवाल, जानें पूरा मामला
हरियाणा की एक महिला पुलिस कर्मी से टिकट मांगने के विवाद के बाद दो राज्यों की पुलिस आमने-सामने आ गई है। हरियाणा पुलिस ने राजस्थान रोडवेज की 90 से ज्यादा बसों के चालान काटे हैं, जिसके बाद राजस्थान पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की है।
खबर राजस्थान से है। जहां हरियाणा की एक महिला पुलिस कर्मी से टिकट मांगने का मामला अब दो राज्यों के बीच जंग का मैदान बन चुका है। हरियाणा पुलिस और राजस्थान रोडवेज आमने-सामने आ गए हैं। बीते दिनों हरियाणा पुलिस ने महिला सिपाही से टिकट मांगने पर नाराजगी जाहिर करते हुए राजस्थान रोडवेज की बसों के 90 से ज्यादा चालान काटे थे। जिसके बाद अब राजस्थान पुलिस ने भी इस रिएक्शन का तगड़ा जवाब दिया है। राजस्थान पुलिस ने हरियाण की लगभग 30 बसों का चालान कर दिया गया है। वहीं, इस घटना के बाद मामले ने और भी ज्यादा तूल पकड़ लिया है।
ये भी पढ़ें-
हरियाणा-राजस्थान में क्यों छिड़ा विवाद?
दरअसल, हुआ कुछ यूं कि राजस्थान रोडवेज की बस में हरियाणा की एक महिला पुलिस सिपाही बैठी थी। जब बात टिकट के आई तो उसने देने से मना कर दिया। कंडक्टर और सिपाही के बीच 50 रु की टिकट के लिए जोरदार बहस हुई। जिसके बाद हरियाणा की महिला सिपाही गु्स्सा हो गई। आसपास बैठे लोगों ने महिला सिपाही से टिकट देने के लिए कहा लेकिन वह पुलिस के फ्री में सफर करने पर अड़ी रही। जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। यहां तक तो ठीक था इसके बाद एक और वीडियो वायरल हुआ जहां एक अधिकारी राजस्थान के बसों का चालान करने की बात करते दिखा। उसने कहा था जितना हो सका उतने चालान काटे गये हैं। अभी तक हरियाणा पुलिस राजस्थान रोडवेज की 90 बसों के चालान काट चुकी है। दिलचस्प बात तो ये है कि इनसब में दिल्ली पुलिस हरियाणा पुलिस का साथ दे रही है।
एक्टिव मोड पर राजस्थान रोडवेज के अधिकारी
बहरहाल, इस मसले पर अभी तक दोनों राज्यों की पुलिस की ओर से कोई बयान या फिर प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है। हालांकि विवाद बढ़ता देख राजस्थान रोडवेज के अधिकारियों ने बस चालकों और परिचालकों से नियमों का पालन करने के लिए कहा है। साथ ही गया है जितना हो सके उतना चूक से बचने की कोशिश करें।