Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

और देखें
वेब स्टोरी

Jaipur News: गजेंद्र सिंह शेखावत के कथित फोन टैपिंग मामले का जिन्न फिर आया बाहर, कई बड़े नामों के खुलेंगे राज़ !

पिछले साल राज्य में सत्ता परिवर्तन के बाद भजनलाल सरकार ने 20 जुलाई को गहलोत के समय दायर याचिका को रद्द करने की मांग की थी। जिसे मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट ने मंजूरी दे दी। इस याचिका को मंजूरी मिलने के साथ ही अब दिल्ली क्राइम ब्रांच द्वारा इस मामले की जांच दोबारा शुरू करने का रास्ता खुल गया है।

Jaipur News: गजेंद्र सिंह शेखावत के कथित फोन टैपिंग मामले का जिन्न फिर आया बाहर, कई बड़े नामों के खुलेंगे राज़ !

केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत के कथित फोन टैपिंग मामले में मंगलवार को नया मोड़ आ गया। सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को इस मामले में राजस्थान की भजनलाल सरकार की याचिका स्वीकार कर ली। यह मामला राज्य की पिछली गहलोत सरकार के दौरान सुप्रीम कोर्ट में दर्ज किया गया था। तब गहलोत सरकार ने गजेंद्र सिंह शेखावत के फोन टैपिंग मामले में दिल्ली पुलिस को राजस्थान में जांच करने से रोकने के लिए सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की थी।

इसे भी पढ़िये- 

दिल्ली क्राइम करेगा जांच

पिछले साल राज्य में सत्ता परिवर्तन के बाद भजनलाल सरकार ने 20 जुलाई को गहलोत के समय दायर याचिका को रद्द करने की मांग की थी। जिसे मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट ने मंजूरी दे दी। इस याचिका को मंजूरी मिलने के साथ ही अब दिल्ली क्राइम ब्रांच द्वारा इस मामले की जांच दोबारा शुरू करने का रास्ता खुल गया है।

गहलोत के ओएसडी रहे लोकेश की बढ़ेंगी मुश्किलें
राज्य सरकार ने राजस्थान के अतिरिक्त महाधिवक्ता शिव मंगल शर्मा की सलाह पर याचिका दायर की थी। सुप्रीम कोर्ट द्वारा भजनलाल सरकार की याचिका मंजूर किए जाने के बाद अब दिल्ली क्राइम ब्रांच इस मामले में नए सिरे से जांच शुरू करेगी। ऐसे में पूर्व सीएम अशोक गहलोत के पूर्व ओएसडी लोकेश शर्मा समेत कई लोगों की मुश्किलें बढ़ जाएंगी।