Jaipur news: राजस्थान बनेगा मेडिकल टूरिज्म का हब, सरकार लाने वाली है ‘हील इन राजस्थान‘ पॉलिसी
सुझावों के आधार पर शीघ्र ही नीति को अंतिम रूप दिया जाएगा।चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव शुभ्रा सिंह की अध्यक्षता में स्वास्थ्य भवन में आयोजित उच्च स्तरीय बैठक में प्रदेश में मेडिकल वैल्यू टूरिज्म को बढ़ाने के लिए विभिन्न पहलुओं पर विस्तार से चर्चा की गई।
राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की पहल और चिकित्सा मंत्री गजेन्द्र सिंह खींवसर के मार्गदर्शन में राजस्थान को चिकित्सा पर्यटन के क्षेत्र में आगे बढ़ाने के लिए लगातार नीतिगत निर्णय लिए जा रहे हैं। इस दिशा में जल्द ही ‘हील इन राजस्थान‘ पॉलिसी लाई जाएगी। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा तैयार की गई मसौदा नीति पर शनिवार को सभी हितधारकों के साथ विस्तृत चर्चा कर सुझाव लिए गए।
इसे भी पढ़िये -
सुझावों के आधार पर बनेगी नीति
इन सुझावों के आधार पर शीघ्र ही नीति को अंतिम रूप दिया जाएगा।चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव शुभ्रा सिंह की अध्यक्षता में स्वास्थ्य भवन में आयोजित उच्च स्तरीय बैठक में प्रदेश में मेडिकल वैल्यू टूरिज्म को बढ़ाने के लिए विभिन्न पहलुओं पर विस्तार से चर्चा की गई।
मुख्य सचिव सिंह ने कहा कि राज्य सरकार राजस्थान में चिकित्सा के क्षेत्र में एक नए युग का सूत्रपात कर रही है। इसी सोच के साथ इस वर्ष के बजट में स्वास्थ्य के क्षेत्र को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए कुल बजट का 8.26 प्रतिशत प्रावधान स्वास्थ्य के लिए किया गया है। यह अब तक का सर्वाधिक बजट प्रावधान है।