Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

और देखें
वेब स्टोरी

Jhunjhunu News: दिवाली पर घर की जगह हाईटेंशन टावर पर चढ़ने को मजबूर, बेबस मजदूर की कहानी, जानें हैरान करने वाला मामला

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और युवक को समझाने का प्रयास किया। रणजीत नाम के इस युवक ने बताया कि वह दिवाली पर अपने घर जाना चाहता था, लेकिन होटल मालिक उसे वेतन नहीं दे रहा था।

Jhunjhunu News: दिवाली पर घर की जगह हाईटेंशन टावर पर चढ़ने को मजबूर, बेबस मजदूर की कहानी, जानें हैरान करने वाला मामला

त्योहारों का मौसम खुशियां लेकर आता है, लेकिन राजस्थान के झुंझुनूं जिले के नवलगढ़ कस्बे में एक मजदूर के लिए ये समय दुःख और बेबसी लेकर आया। दिवाली पर घर जाने की खुशी उसके चेहरे पर नहीं थी, बल्कि उसकी आंखों में सैलेरी न मिलने का दर्द था। होटल संचालक द्वारा वेतन न दिए जाने से नाराज मजदूर एक हाईटेंशन लाइन के टावर पर चढ़ गया और अपनी मेहनत की कमाई मांगने लगा।

इसे भी पढ़िये – 

बड़ा हादसा होने से टला

गनीमत रही कि नगर पालिका के स्ट्रीट लाइट ठेकेदार ने युवक को टावर पर चढ़ते देखा और तुरंत विद्युत विभाग को सूचित कर बिजली सप्लाई बंद करवाई। इससे एक बड़ा हादसा होने से टल गया।

सैलेरी न मिलने से उठाया ये कदम

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और युवक को समझाने का प्रयास किया। रणजीत नाम के इस युवक ने बताया कि वह दिवाली पर अपने घर जाना चाहता था, लेकिन होटल मालिक उसे वेतन नहीं दे रहा था। मजबूर होकर उसे ये कदम उठाना पड़ा।

पुलिस ने की होटल संचालक से पूछताछ

पुलिस ने रणजीत को काफी समझा-बुझाकर नीचे उतारा और फिर होटल संचालक को थाने बुलाया। पुलिस मामले की जांच कर रही है और होटल संचालक से पूछताछ कर रही है। ये घटना त्योहारों के मौसम में उन लोगों की स्थिति को उजागर करती है, जो अपनी मेहनत की कमाई के लिए भी तरस रहे हैं।