Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

और देखें
वेब स्टोरी

राजस्थान के कोलिहान खदान में हुआ था हादसा, 15 घंटे चले इस रेस्क्यू ऑपरेशन में 14 लोगों को निकाला सुरक्षित, एक की मौत

राजस्थान से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। राजस्थान के झुंझुनूं जिले में बीती रात कोलिहान खदान में एक बड़ा हादसा हो गया। कोलिहान खदान, हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड की है। बीती रात खदान में बनीं लिफ्ट जब ऊपर आ रही थी, तो लिफ्ट की चेन अचानक टूट गई। टूटकर वो करीब 1875 फीट नीचे जा गिरी। हादसे के समय खदान में कोलकाता से आई विजिलेंस टीम के करीब 14 अधिकारी मौजूद थे। जिसके बाद जैसे ही लिफ्ट के गिरने की खबर सामने आई, चारों तरफ अफरा-तफरी मच गई। सूचना के तुरंत बाद ही रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया गया। जिसमें एक अधिकारी की मौत की खबर का दावा न्यूज एजेंसी कर रही हैं। इस 15 घंटे चले रेस्क्यू ऑपरेशन में 14 लोग बचाए गए।

This browser does not support the video element.

राजस्थान से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। राजस्थान के झुंझुनूं जिले में बीती रात कोलिहान खदान में एक बड़ा हादसा हो गया। कोलिहान खदान, हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड की है। बीती रात खदान में बनीं लिफ्ट जब ऊपर आ रही थी, तो लिफ्ट की चेन अचानक टूट गई। टूटकर वो करीब 1875 फीट नीचे जा गिरी। हादसे के समय खदान में कोलकाता से आई विजिलेंस टीम के करीब 14 अधिकारी मौजूद थे। जिसके बाद जैसे ही लिफ्ट के गिरने की खबर सामने आई, चारों तरफ अफरा-तफरी मच गई। सूचना के तुरंत बाद ही रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया गया। जिसमें एक अधिकारी की मौत की खबर का दावा न्यूज एजेंसी कर रही हैं। इस 15 घंटे चले रेस्क्यू ऑपरेशन में 14 लोग बचाए गए।

15 घंटे चले रेस्क्यू ऑपरेशन में 14 लोग बचाए गए

घटना की सूचना के बाद ही रेस्क्यू ऑपरेशन शुरु कर दिया गया था, जिसेक बाद तकरीबन सुबह 7 बजे 3 लोगों को सुरक्षित बाहर भी निकाल लिया गया था। अब खबर आई है कि 15 घंटे तक चले इस रेस्क्यू ऑपरेशन में 14 लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया है। जबकि एक अधिकारी की मौत हो गई है।

सीएम के पास पहुंच रही पल-पल की  जानकारी

राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाला शर्मा के पास पल-पल की जानकारी जा रही है। जानकारी के मुताबिक, सीएम खेतड़ी की कोलिहान खदान में हुए हादसे के बाद जारी रेस्क्यू ऑपरेशन पर नजर बनाए हुए हैं, वो लोगों को जल्द से जल्द सुरक्षित निकलने की दिशा में दिशानिर्देश भी दे रहे हैं। सीएम शर्मा ने बुधवार को एक्स एकाउंट पर लिखा, 'झुंझुनूं के खेतड़ी में हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड की कोलिहान खदान में लिफ्ट की रस्सी टूटने से हुए हादसे की सूचना प्राप्त हुई। संबंधित अधिकारियों को तत्काल घटनास्थल पर पहुंचकर राहत एवं बचाव कार्य तेजी से संचालित करने प्रभावितों को हर संभव मदद व स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए हैं। मैं प्रभु से इस हादसे में घायल सभी नागरिकों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ व खदान में फंसे लोगों के सकुशल बाहर आने की कामना करता हूं।

सचिन पायलट, दीया कुमारी और नेताओं ने भी किया ट्वीट

कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने भी खदान हादसे पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने एक्स पर लिखा, 'झुंझुनूं के खेतड़ी में हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड की कोलिहान खदान में लिफ्ट की रस्सी टूटने से हुए हादसे की खबर चिंताजनक है। इस खदान में कई कर्मचारियों के फंसे होने की भी खबर है। मैं सरकार एवं प्रशासन से आग्रह करता हूं कि बचाव एवं राहत कार्यों को शीघ्रता से किया जाए ताकि खदान में फंसे लोगों को जल्द से जल्द सकुशल बाहर निकाला जा सके। लिफ्ट में मौजूद सभी लोगों की कुशलता की मैं कामना करता हूं।'

इसी के साथ ही राजस्थान की उप-मुख्यमंत्री दीया कुमारी ने एक्स अकाउंट पर लिखा-'झुंझुनूं के खेतड़ी में हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड की कोलिहान खदान में हुए हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई है। अभी तक तीन लोगों को निकाला जा चुका है। मैं, खदान में फंसे लोगों के सकुशल बाहर आने और रेस्क्यू ऑपरेशन जल्द पूरा होने की कामना करती हूं।