Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

और देखें
वेब स्टोरी

अब खुलेंगी हत्या की परतें, क्यों टुकड़ों-टुकड़ों में काटा शव, अनीता चौधरी का मुख्य आरोपी गुलामुद्दीन गिरफ्तार

जोधपुर में ब्यूटीशियन अनीता चौधरी की हत्या के मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। आरोपी गुलामुद्दीन को मुंबई से गिरफ्तार कर लिया गया है। गुलामुद्दीन अनीता की लाश के 6 टुकड़े करके अपने घर के सामने दफना दिया था।

अब खुलेंगी हत्या की परतें, क्यों टुकड़ों-टुकड़ों में काटा शव, अनीता चौधरी का मुख्य आरोपी गुलामुद्दीन गिरफ्तार

खबर राजस्थान के जोधपुर से है। जहां बीते दिनों ब्यूटीशियन अनीता चौधरी की बेरहमी से हत्या कर दी गई थी। आरोपी गुलामुद्दीन ने मृतका के शरीर के 6 टुकड़े कर अपने घर के सामने गड्ढे में दबा दिए थे। पुलिस एक हफ्ते से आरोपी तलाश कर रही थी। आखिरकार अब पुलिस ने गुलामुद्दीन को धर दबोचा। आरोपी को मुंबई से गिरफ्तार किया गया है। बता दें, गुलामुद्दीन लगातार पुलिस को चकमा दे रहा था,अब उसे जोधपुर लाया जा रहा है। उम्मीद है जल्द पुलिस मर्डरकेस का पर्दाफाश करेगी। इससे इतर पलिस ने गुलामुद्दीन की पत्नी आबिदा परवीन को रिमांड पर ले रखा है। 

ये भी पढ़ें-

पुलिस से बचने के लिए मुंबई में बनाया ठिकाना 

अनीता चौधरी को मौत के घाट उतारने के बाद गुलामुद्दीन मुंबई भाग गया था। शुरुआती जांच से पुलिस की सुई गुलामुद्दीन पर अटकी थी। जब आरोपी की पत्नी को गिरफ्तार किया था तो उसने हत्या में शामिल होने की बात कबूली थी, पर हत्या क्यों की गई इस बारे में उसने कुछ भी नहीं बताया। वहीं, आखिरी बार अनीता को गुलामुद्दीन के घर जाते देखा गया था। अभी तक पुलिस ने इस मामले से जुड़े लगभग दो दर्जन लोगों से पूछताछ कर चुकी है बता दें, राजस्थान में दिन पर दिन अनीता चौधरी कैसे बड़ा होता जा रहा है लोग इसकी तुलना दिल्ली में हुए श्रद्धा बोलकर मर्डर केस से भी कर रहे हैं। 

गुलामुद्दीन को भाई मानती थी अनीता 

शुरुआती जांच में सामने आया है कि अनीता चौधरी जहां पर ब्यूटी पार्लर चलाती थी उसके बगल में गुलामुद्दीन रफ्फूकरने की दुकान चलाता था। अनीता गुलामुद्दीन को अपना मुंह बोला भाई कहती थी यहां तक जब उसने मकान खरीदा था तो अनीता ने उसकी 12 लाख की मदद भी की थी। 27 अक्टूबर को अनीता अचानक से लापता हो गई और कभी घर नहीं लौटी। इसके बाद परिवार वालों ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। जब जांच की गई तो अनीता को बोनाडा थाना इलाके के एक घर के सामने उतरते देखा गया इसके बाद वह बाहर नहीं निकली। घर गुलामुद्दीन का था, जिसने अनीता की हत्या कर शव के छह टुकड़े किये और घर के पीछे गड्ढा खोद दफना दिया। किसी को शक न हो इसके लिए उसने तीन-चार बोतल इत्र भी छिड़का था।