Ind vs South Africa: टी20 से पहले चोटिल हुआ ये धाकड़ खिलाड़ी, सीरीज पर क्या पड़ेगा असर ? जानें
सूर्यकुमार यादव के चोटिल होने से भारत-दक्षिण अफ्रीका टी20 सीरीज से पहले ही तनाव बढ़ गया है। सूर्या की चोट की गंभीरता अभी स्पष्ट नहीं है। क्या वह टी20 सीरीज में खेल पाएंगे?
इन दिनों क्रिकेट फैंस में जबरदस्त एक्साइटमेंट है। एक तरफ क्रिकेट लवर मेगा एक्शन का इंतजार कर रहे हैं तो दूसरी तरफ युवा खिलाड़ियों से सजी टीम इंडिया साउथ अफ्रीका पहुंच चुकी है। यहां पर टीम T20 सीरीज खेली जाएगी। बांग्लादेश के खिलाफ सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में उतरी टीम ने शानदार प्रदर्शन किया थाष ऐसे में सबकी निगाहें साउथ अफ्रीका पर हैं। इस बार टीम में नए चेहरे को मौका दिया गया है साथ ही अनुभवी प्लेयर्स भी हैं। बता दें, t20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल के बाद पहली बार साउथ अफ्रीका और भारतीय टीम आमने-सामने होंगी। हालांकि सीरीज शुरू होने से पहले भारतीय फैंस की टेंशन बढ़ गई है। दरअसल, प्रैक्टिस के दौरान कैप्टन सूर्यकुमार यादव चोटिल हो गए।
ये भी पढ़ें- विकेटों की पतझड़ में 23 साल का खिलाड़ी बना 'चट्टान', मचाया बल्ले से जबरदस्त कोहराम, दिया KL राहुल को बड़ा जख्म!
घायल हुए सूर्यकुमार यादव
मीडिया रिपोर्ट के माने जब सूर्यकुमार यादव प्रैक्टिस कर रहे थे तब गेंद उनके हाथ में लग गई। दर्द के कारण उन्होंने प्रेक्टिस छोड़ दी और वह ग्राउंड से बाहर चले गए। ऐसे में सवाल खड़े हो रहे हैं क्या वे t20 मैच में हिस्सा लेंगे। वहीं अभी तक नहीं पता चल पाया है कि यह चोट कहीं ज्यादा गंभीर तो नहीं। अगर वे t20 मैच में हिस्सा नहीं लेते हैं तो यह भारत के लिए किसी बड़ी मुसीबत से कम नहीं होगा।
विस्फोटक बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव
सूर्यकुमार कुमार यादव किसी पहचान के मोहताज नहीं। उनकी बल्लेबाजी फैंस को बड़ी पसंद आती है। सूर्या किसी भी बॉल को स्टेडियम से बाहर भेजने की क्षमता रखते हैं। इतना ही नहीं वह 360 डिग्री के एंगल से शॉर्ट मार सकते हैं। आंकड़ों पर नजर डालें तो उन्होंने टीम इंडिया के लिए अभी तक 37 वनडों में 773 रन बनाएं। इसके अलावा वह भारत के लिए एक टेस्ट मैच भी खेले चुके हैं।
T20 में बनाएं 2500 से ज्यादा रन
सूर्यकुमार यादव के t20 करियर को देखें तो उन्होंने 2022 में इंटरनेशनल डेब्यू किया था। इसके बाद से वह भारत के प्रमुख बल्लेबाजों में से एक हैं। जब भी फॉर्म में होते हैं तो उनके आगे अच्छे-अच्छे बॉलर धराशाई हो जाते हैं। उन्होंने 74 t20 इंटरनेशनल मैच में 2544 रन बनाए हैं। जिसमें 4 सेंचुरी और 34 हाफ सेंचुरी शामिलह हैं। सूर्य भारतीय टीम के लिए अंतरराष्ट्रीय t20 मैचों में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले तीसरे प्लेयर हैं।