Jodhpur News: रिश्वत का खेल खेलते लिपिक को ACB ने धर दबोचा, गाड़ी के बिल पास करने के लिए मांगी रिश्वत
बिश्नोई ने बताया कि उन्होंने चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त निदेशक कार्यालय में अनुबंध पर एक गाड़ी लगाई थी। भारती लगातार उन्हें परेशान कर रहे थे और बिल पास करने के नाम पर रिश्वत की मांग कर रहे थे।
राजस्थान में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) का शिकंजा लगातार कसता जा रहा है। ताजा कार्रवाई में मंगलवार को ACB ने जोधपुर में चिकित्सा विभाग के संयुक्त निदेशक कार्यालय पर छापा मारा और एक लिपिक नरेंद्र भारती को 5,000 रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया। ये रिश्वत विभाग में अनुबंध पर गाड़ी लगाने के एवज में मांगी गई थी।
इसे भी पढ़िये –
ACB का कसा शिकंजा
ACB के अनुसार, धवा निवासी महेंद्र बिश्नोई ने 24 अक्टूबर को ACB स्पेशल यूनिट में शिकायत दर्ज कराई थी कि वरिष्ठ सहायक स्टोर इंचार्ज नरेंद्र भारती उनके बकाया बिल पास करने के लिए 20,000 रुपये की रिश्वत मांग रहे हैं। शिकायत की पुष्टि के बाद ACB ने जाल बिछाया और जैसे ही भारती ने 5,000 रुपये की पहली किश्त ली, उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया।
चिकित्सा विभाग में भ्रष्टाचार
बिश्नोई ने बताया कि उन्होंने चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त निदेशक कार्यालय में अनुबंध पर एक गाड़ी लगाई थी। भारती लगातार उन्हें परेशान कर रहे थे और बिल पास करने के नाम पर रिश्वत की मांग कर रहे थे। परेशान होकर बिश्नोई ने ACB में शिकायत दर्ज कराई।
भ्रष्ट लिपिक गिरफ्तार
ये कार्रवाई ACB के उस अभियान का हिस्सा है जिसके तहत विभिन्न सरकारी विभागों में फैले भ्रष्टाचार पर लगाम लगाई जा रही है। इससे पहले ACB ने बूंदी में SBI बैंक के एक फील्ड ऑफिसर को भी रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया था। ACB की इन लगातार कार्रवाइयों से भ्रष्ट अधिकारियों और कर्मचारियों में खलबली मची हुई है।