Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

और देखें
वेब स्टोरी

Jodhpur news: जमीन से आसमान तक दुनिया देखेगी भारत का दम, तीनों सेनाओं ने दिखाया दमखम, जब तेजस से भरी उड़ान.

वायु सेना के एयर मार्शल एपी सिंह ने सिंगल-सीटर एलसीए तेजस लड़ाकू विमान उड़ाया, जबकि नौसेना और सेना के उप प्रमुखों ने एलसीए के ट्विन-सीटर ट्रेनर संस्करण को उड़ाया।

This browser does not support the video element.

भारत की मेजबानी में हो रहे तरंग शक्ति अभ्यास में सोमवार को तीनों सेनाओं के उपप्रमुखों ने स्वदेशी लड़ाकू विमान तेजस में उड़ान भरी है। अभ्यास के दौरान यह पहली बार होगा कि सेना उप प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल एनएस राजा सुब्रमणि, वायु सेना उप प्रमुख एयर मार्शल एपी सिंह और नौसेना उप प्रमुख कृष्णा स्वामीनाथन ने भारत के स्वदेशी विमान तेजस में उड़ान भरी है।

इसे भी पढ़िये - 

रणनीतिक तौर पर ये उड़ान काफी अहम
वायु सेना के एयर मार्शल एपी सिंह ने सिंगल-सीटर एलसीए तेजस लड़ाकू विमान उड़ाया, जबकि नौसेना और सेना के उप प्रमुखों ने एलसीए के ट्विन-सीटर ट्रेनर संस्करण को उड़ाया। तीनों उप प्रमुखों की ये उड़ान रणनीतिक तौर पर काफी अहम मानी जा रही है।

16 से ज्यादा देश देखेंगे भारत का दम
भारत इस अभ्यास में हिस्सा लेने वाले अमेरिका समेत सात देशों और 16 से ज्यादा देशों के वायुसेना अधिकारियों के सामने स्वदेशी हथियारों का प्रदर्शन करने जा रहा है। ऐसे में तीनों वाइस चीफ का तेजस में उड़ान भरना आत्मविश्वास को दर्शाता है।

देखते बन रहा लड़ाकू विमानों का रण कौशल
कई देशों के विमान जोधपुर एयरफोर्स स्टेशन से अलग-अलग टीमों में बंटकर अपना हुनर दिखा रहे हैं। भारतीय वायुसेना के राफेल, सुखोई, मिराज, जगुआर और तेजस विमान अपना दमखम दिखा रहे हैं। वहीं अमेरिका के ए-10 थंडरबोल्ट, ग्रीक के एफ-16 फाइटिंग फाल्कन, ऑस्ट्रेलिया के एफ ए-18 हॉरनेट और जापान के मित्सुबिशी एफ-2 सहित दूसरे देशों की एफ-16 विमान के साथ आई टीमें एयर टू एयर और एयर टू ग्राउंड ऑपरेशन में क्षमताओं का प्रदर्शन कर रहे हैं।

12 सितंबर से शुरू होगा डिफेंस एक्सपो

बता दें कि 12 सितंबर से तरंग शक्ति में डिफेंस एक्सपो शुरू होगा। जिसमें स्वदेशी लड़ाकू विमान तेजस, लड़ाकू हेलीकॉप्टर प्रचंड और हल्के लड़ाकू हेलीकॉप्टर ध्रुव शामिल होंगे। अन्य हथियारों का भी प्रदर्शन किया जाएगा। भारत अमेरिका के अलावा छोटे देशों को हथियार निर्यात करने की संभावनाएं तलाश रहा है।

रिपोर्ट- सुधीर पाल